जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करे? Zameen ki registry kaise dekhe?

Zameen ki registry kaise dekhe

किसी भी जमीन की स्वामित्व रजिस्ट्री से ही ज्ञात होता है। प्रौद्योगिकी का निरंतर सुधार के वजह से अब रजिस्ट्री चेक करने का काम और भी आसान हो गया है। सरकार रजिस्ट्री चेक करने के लिए नागरिकों को वेबसाइट प्रदान करती है। आप उस वेबसाइट के मदद से कुछ ही क्लिक मे रजिस्ट्री चेक कर सकते हैं। यदि आपको जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने का तरीका नहीं पता है तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख मे हम इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

सरकार के पास सभी जमीन की तथ्य उपलब्ध होता है जिसको आप जरूरत आने पर देख सकते हैं। पहले आपको दस्तावेजों से या फिर सरकारी दफ्तर जाकर ही जमीन की मालिकाना जांच करना पड़ता था। लेकिन अभी आप घर बैठे ही जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आइए इसकी पूरी प्रक्रिया के बारेमे जानते हैं।

जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक वेबसाइट की राज्यानुसार सूची –

हर एक राज्य की अलग अलग वेबसाइट होता है। नीचे आपको सभी राज्यों की सूची दी गई है। आप जिस राज्य के नागरिक है उस राज्य के वेबसाइट का इस्तेमाल करें।

राज्य

वेबसाइट

असम

https://revenueassam.nic.in

पंजाब

https://plrs.org.in

मध्य प्रदेश

https://mpbhulekh.gov.in

झारखंड

https://jharbhoomi.nic.in

हरयाणा

https://jamabandi.nic.in

गोवा

https://egov.goa.nic.in

दिल्ली

https://dlrc.delhigovt.nic.in

तेलंगाना

https://dharani.telangana.gov.in

महाराष्ट्र

https://bhulekh.mahabhumi.gov.in

छत्तीसगढ

https://bhuiyan.cg.nic.in

पश्चिम बंगाल

https://banglarbhumi.gov.in

राजस्थान

https://apnakhata.raj.nic.in

गुजरात

https://anyror.gujarat.gov.in

केरला

http://erekha.kerala.gov.in

बिहार

http://bhumijankari.bihar.gov.in

उत्तर प्रदेश

http://bhulekh.uk.gov.in

उत्तराखंड

http://bhulekh.uk.gov.in

ओडिशा

http://bhulek.ori.nic.in

हिमाचल प्रदेश

http://admis.hp.nic.in/himbhoomi

 

जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए जरूरी चीज़ें-

जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको कुछ चीज़ों का ज्ञात होना आवश्यक है। जैसे कि:

  1. जिले का नाम
  2. तहसील
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी
  5. खसरा नंबर /प्लॉट नंबर

जरूर पढ़े – UP khasra khatauni kaise dekhe | उत्तरप्रदेश खसरा-खतौनी कैसे देखे

जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कैसे करें? – स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया. Zameen ki registry kaise dekhe?

जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने का प्रक्रिया काफी आसान है। आपको बस कुछ ही क्लिक करना है और आपके जमीन का तथ्य आपके सामने आ जाएगा। फिर भी अगर आपने यह पहले नहीं किया है तो आपको दिक्कतें आ सकती है। आपके सहूलियत हेतु हमने स्टेप बाई स्टेप हर पूरे प्रक्रिया का विश्लेषण किया है। आप कृपया हर एक स्टेप को ध्यान से पढ़ें।

जैसे कि आपको पहले ही बताया गया है कि हर एक राज्य का अलग अलग वेबसाइट होता है। हम इस प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वेबसाइट का प्रयोग करेंगे। आइए देखते हैं

  1. सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर आ जाइए।
  2. फिर सम्पत्ति विवरण पर क्लिक करें।click on sampatti vivaran in up website
  3. उसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा, यदि आपके पास अकाउंट नहीं है तो Register Here पर क्लिक करें।clicking on Register here to create a new account
  4. फिर अपना जनपद चुने, आपका नाम दर्ज करें, एक अद्वितीय आईडी दर्ज करें, अपना पासवर्ड दर्ज करें।entering basic details
  5. फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं OTP भेजें पर क्लिक करें।Enter mobile number and clicking on OTP bheje
  6. आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर जांच करवाएं।enter OTP and click on satyapit kare
  7. उसके बाद अपना ईमेल आईडी और कैप्चा दर्ज करें और प्रवेश करें पर क्लिक करें।
  8. अब आपका आईडी बन जाएगा।
  9. फिर आप प्रयोक्ता लॉगिन पर क्लिक करें।clicking on prayokta login to login to account
  10. अपने पहले जो आईडी और पासवर्ड दर्ज किया था उसे दर्ज करें, कैप्चा दर्ज करें और प्रवेश करें पर क्लिक करें।Enter login details to login in up land portal
  11. अब आपको दो विकल्प मिलेगा Rural Properties और Urban Properties आपकी जमीन जिस क्षेत्र मे है उसे चुने।Enter property details to find data
  12. फिर अपना जिला, तहसील, गाँव/शहर चुने और खसरा नंबर दर्ज करें। सब कुछ सही से देने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  13. आपको उस खसरा नंबर की पूरी जानकारी मिल जाएगा।

जरूर पढ़े – अपने जमीन या खेती का भू नक्षा कैसे देखे? Bhu Naksha Kaise dekhe Hindi me janakri

FAQs –

जमीन रजिस्ट्री कराने में कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं?

जमीन रजिस्ट्री करने के लिए आपको आपका पहचान पत्र, सेल अग्रीमेंट, NOC, पावर ऑफ अटॉर्नी, प्रोपर्टी टैक्स की रशीद आदि जमा कराना पड़ता है।

भूमि रजिस्ट्री क्या करती है?

भूमि रजिस्ट्री से मदद से ही आप किसी जमीन को अपने नाम पर कर सकते हैं। यह एक कानूनी प्रक्रिया है जिससे किसी जमीन के नए मालिक को हक़ दिया जाता है। यह कार्य भूमि पंजीयक के स्थानीय कार्यालय मे किया जाता है।

जमीन की रजिस्ट्री के कितने दिन बाद दाखिल खारिज होता है?

जब आप किसी भी जमीन की रजिस्ट्री करते है तो पूर्व मालिक के दाखिल खारिज होने मे 30 दिनों की समय लगता है।

सारांश –

इस लेख मे हम ने जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने का तरीके के बारेमे जाना है। साथ ही हम ने रजिस्ट्री चेक करने के लिए जरूरी चीज़ों के बारेमे जाना है। राज्यानुसार वेबसाइट की सूची भी आपको प्रदान किया गया है। हमे उम्मीद है कि अब आप जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने मे सक्षम होंगे। फिर भी अगर आपको कुछ जानना हो तो आप इसके नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम उसे सॉल्व करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी मदद मिल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.