VPN क्या है? VPN की पूरी जानकारी हिंदी में।

VPN kya hai

VPN kya hai :  नमस्कार दोस्तो, बदलते जमाने के साथ कई लोग internet से जुड़ रहे है। अपने जीवन के कई काम अब internet के जरिये आसान हो गए है। Internet के जरिये हम पूरी दुनिया से जुड़ सकते है, social sites के जरिये अपने दोस्त, रिश्तेदारों के संपर्क में रह सकते है।

लेकिन क्या आप जानते है की internet का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित नही है। आपके इस बात का अंदाजा भी नही होगा कि, आपके पीठ पीछे आपका personal data चुराया जा सकता है।

इस case में VPN का इस्तेमाल किया जाता है।अपने personal data को secure के साथ साथ और कई काम VPN कर सकता है। आज हम VPN kya hai और कैसे काम करता है इसके बारे में जानेंगे।

VPN kya hai? What is VPN in Hindi.

VPN याने की Virtual Private Network एक ऐसा नेटवर्क होता है जिससे आपका device connect होने पर अपने भेजा हुआ या receive किया हुआ data कोई भी intercept नही कर सकता।

VPN service देने वाले VPN Providers अपने servers को इस तरह configure करते है कि आपने भेजा हुआ data encrypted हो जाता है। जिससे अगर किसीने उस data के साथ छेड़खानी करने की कोशिश भी की तो वो पता नही कर पायेगा की उस signal में क्या है।

VPN कैसे काम करता है? How VPN works in Hindi?

VPN कनेक्शन को समझने से पहले हम internet कैसे काम करता है इसके बारे में जानेंगे।

आप अपने मोबाइल या computer में जो internet काम मे लेते है उसका एक IP address assign किया होता है। IP address से आपके device का location पता चल सकता है। जैसे ही आप browser में कोई भी website खोलते है तो वो request उस website की server तक आपकी IP address के साथ पोहोच जाती है।

इसी तरह उस server को आपके device का location पता चलता है। IP को verify करने के बाद वह server अपना data आपके device तक भेज देता है। अब इस connection में किसी प्रकार की security मौजूद नही होती। अगर चाहे तो कोई भी hacker आसानी से आपका personal data जैसे आपकी login id और password, आपकी debit/credit card की details चुरा सकता है और आपको दारा धमका कर आपसे पैसे वसूल कर सकता है।

अब हम जानेंगे कि VPN कैसे काम करेगा। अगर वो वेबसाइट open करने से पहले VPN को activate किया हुआ है तो सबसे पहले आपकी request tunneling के जरिये encrypted form में VPN server तक जाएगी। अब VPN इस request के IP address को छुपा लेगा।

यह encrypted data अब वेबसाइट के server तक जाएगी जहा उसे कोई अलग ही IP address बताया जाएगा जो कि आपका नही है। अब जब की request IP address से आई है वह server उसको respond करेगा और request फिर से VPN server तक पहुच जाएगी। आखिर में VPN server यह data आपके device तक decrypted form में पहुंच जाएगा।

अब जब कि आपका data encrypt किया गया है, अगर इसे कोई intercept(चुरा) भी कर ले तो वो समझ नही पायेगा की उसमे क्या है। इसी तरह आपका डेटा secure हो जाएगा।

VPN में आपकी IP address को भी बदल दिया जाता है। याने की VPN से आप कहा से internet access कर रहे ही इसका पता नही चल सकता। इससे बहुत ही ज्यादा security मिल जाती है।R

Read also….

• Google AMP क्या है? AMP की पूरी जानकारी हिंदी में।

• Google AMP क्या है? AMP की पूरी जानकारी हिंदी में।

• GST क्या है? GST की पूरी जानकारी हिंदी में

VPN के क्या फायदे है? VPN Advantages and Benefits in Hindi

  1. Privacy – VPN की मदद से आप आपकी ID को छुपा सकते है। जैसा कि ऊपर लिखा है VPN device की IP को बदल देता है, इससे आप का location छुपा रहेगा।
  2. Security – VPN आपके data को encrypt करता है। इसकी मदद से आप सुरक्षित तरह से internet पर काम कर सकते है। Online transaction जिसमें आपके debit या credit card की details हो वहां पर VPN का इस्तेमाल करना खासा फायदेमंद साबित होगा।
  3. Blocked sites का access – अगर आपके Internet Provider ने कुछ sites ब्लॉक की हुई है तो VPN की मदद से आप इसे open कर सकते है।

VPN को कैसे connect करे। How to Connect to VPN?

आप अपने Computer या मोबाइल दोनों पर VPN का इस्तेमाल कर सकते है।

हालांकि आजकल के सभी smart devices में VPN connection का option होता है। जिससे आप कुछ सेटिंग्स करने पर VPN से कनेक्ट हो सकते है।
लेकिन software की मदद से आप one click में आसानी से VPN से connect हो सकते है।
आप Free या Paid में से कोई भी VPN service को चुन सकते है।

मुझे उम्मीद है कि आपको VPN kya hai और कैसे काम करता है इसके बारे में पता चल गया होगा। अगर आपका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments

  1. Vpn server download

  2. koi dusra VPN use kare