वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कैसे करें? Voter ID me Aadhar card link kaise kare?

Voter ID me Aadhar card link kaise kare

सरकार देश को बेहतर बनाने के लिए क्रमशः प्रयास करती रहती है। हर दिन कुछ नया योजनाएं सामने आती है। कभी कुछ अपडेट करने के लिए कहा जाता है तो कभी कुछ लिंक करने के लिए। आपको पता होगा कि चुनाव का समय फर्जी वोटर की समस्या आती है। इसे रोकने के लिए ही सरकार ने वोटर कार्ड के साथ आधार कार्ड लिंक करने की सूचना जारी की है। हम इस लेख मे voter id me aadhar card link kaise kare यह जानने वाले हैं। आप कृपया ध्यान से पढ़ें ताकि आपको कोई दिक्कतें ना आए।

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का प्रक्रिया हमने पहले ही जान लिया है। अब हम voter id me Aadhar card link kaise kare यह जानते हैं।

वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना जरूरी क्यों है? Voter card se Aadhar card link karna jaruri kyon hai?

सरकार इस काम से बहुत से लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं, इसमे फायदा जनता का ही है। आइए विस्तार से जानते हैं।

पहला लक्ष्य तो यह है कि काले धन का चलन को बंद किया जाए।

दूसरा लक्ष्य है, एक मतदाता फर्जी वोटर कार्ड का इस्तेमाल करके कयी बार वोट देते है। वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक हो गया तो फर्जी मतदान नहीं होगा।

जरुर पढ़े – Online Voter ID card download कैसे करे?

वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कैसे करें? Voter id me Aadhar card link kaise kare?

जनता की सुविधा के लिए सरकार ने कयी तरीका उपलब्ध करायी है। हम उन सबके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। आपके सहूलियत के हिसाब से आप कोई भी तरीके का प्रयोग कर सकते हैं।

आइए देखते हैं-

1) ऑनलाइन वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कैसे करें? Online Voter ID me Aadhar card link kaise kare?

आप कुछ ही क्लिक करके वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। यदि आपने यह पहले नहीं किया है तो बेहतर होगा कि आप निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें।

  1. सबसे पहले आप NVSP site पर आ जाइए। – https://nvsp.in/
  2. यहा पे एक अकाउंट बना लेना ही आपके लिए सही रहेगा ताकि आप भविष्य मे वोटर कार्ड से संबंधित और भी काम कर सके।
  3. Login / Register पर क्लिक करें।1 login or register in nvsp portal
  4. फिर Register as a new user पर क्लिक करें।click on register as new user
  5. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा डाले और Send OTP पर क्लिक करें।3 entering mobile number and captcha then clicking send otp
  6. आपके नंबर पे आया हुआ OTP दर्ज करें और Verify OTP पर क्लिक करें।4 entering the otp received and clicking on verify otp
  7. फिर I have EPIC number को टिक करें और अपना EPIC number (वोटर आईडी), ईमेल, पासवर्ड डालने के बाद Register पर क्लिक करें।5 Enter voter id click on Register on nvsp portal
  8. अब आपका अकाउंट बनाने का प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगा और आपको लॉगिन पेज पर भेज दिया जाएगा।
  9. अपना Mobile Number, Password और कैप्चा देकर Login पर क्लिक करें।6 entering mobile number and password to log into nvsp portal
  10. लॉगिन हो जाने के बाद आपको Forms का विकल्प मिलेगा, उसपे क्लिक करें।7 clicking on forms on nvsp
  11. फिर आपको ढेरों फ़ॉर्म देखने को मिलेगा, उसमे से Form 6B को चुने।8 choosing form 6b in nvsp
  12. नेक्स्ट स्क्रीन पर आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी। आपको बस अपना Mobile No. और Email ID दर्ज करना है।9 entering mobile number and email id in nvsp
  13. फिर I have Aadhar Number को टिक करें। उसके बाद अपना आधार नंबर और Place (जहा से आप फ़ॉर्म भर रहे हैं) दर्ज करें।10 entering aadhar details and place in nvsp
  14. नीचे आपको Preview का बटन मिलेगा उसपे क्लिक करें।11 clicking on preview in nvsp
  15. उसके बाद आपकी पूरी जानकारी दिखाया जाएगा, उसे देखने के बाद Submit पर क्लिक करें।12 clicking on submit to complete the application in nvsp
  16. आपकी वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगा।13 getting reference no in nvsp

2) मोबाइल एप के जरिए वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कैसे करें? Mobile app k jariye voter id me aadhar card link kaise kare?

मोबाइल एप के मदद से आप वेबसाइट के तरह ही वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले आप Voter Helpline एप को डाउनलोड करले।
    Download Voter Helpline for Android
  2. इंस्टाल हो जाने के बाद इसे ओपन करले।
  3. होम स्क्रीन पर दिए गए Voter Registration पर क्लिक करें।14 Clicking on voter registration in voter Helpline app
  4. आपके सामने एक पॉप अप मैन्यू आएगा। अंत मे Electoral Authentication Form (Form 6B) का विकल्प मिलेगा, उसपे क्लिक करें।15 clicking on Electoral Authentication Form
  5. फिर Let’s start पर क्लिक करें।16 clicking on lets start to begin the application process
  6. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें।17 entering mobile number and clicking on send otp
  7. आपके नंबर पर आया हुआ OTP को दर्ज करें एवं Verify पर क्लिक करें।18 entering otp and clicking on verify
  8. फिर Yes, I have a voter ID number को टिक करने के बाद Next पर क्लिक करें।19 choosing yes and clicking on next
  9. उसके बाद अपना वोटर आईडी दर्ज करें और अपना राज्य चुने, फिर Fetch Details पर क्लिक करें।20 entering voter id and state and clicking on fetch details
  10. कुछ देर मे आपकी वोटर आईडी जांच हो जाएगा फिर Proceed पर क्लिक करें।21 clicking on proceed in voter Helpline app
  11. आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जाएगा, उसे देखने के बाद Next पर क्लिक करें।22 clicking on next to proceed further
  12. फिर एक नया पेज ओपन होगा, थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद आपको Aadhar Number देने का एक विकल्प मिलेगा, उसमे अपना आधार नंबर डाले। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एवं Place (आप जहा रहते हैं उसका नाम) दर्ज करें और फिर Done पर क्लिक करें।23 enter aadhar number mobile email
  13. अपना डिटेल्स को जांच करले और Confirm पर क्लिक करें।
  14. आपकी एप्लीकेशन संपूर्ण हो जाएगा एवं आपको एक Reference No. भी दिया जाएगा।

3) एसएमएस के जरिए वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कैसे करें? SMS ke jariye voter id me Aadhar card link kaise kare?

एसएमएस के जरिए भी आप वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन का मैसेज एप को ओपन करले।फिर एक नया मैसेज बनाए। आपको लिखना है ECLINK<space>VOTER ID NUMBER<space>AADHAR NUMBER और उसे भेज देना है 166 अथवा 51969 नंबर पर। यह मैसेज आपको रजिस्टर्ड नंबर से ही भेजना है।

4) कॉल करके वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कैसे करें? call kar ke voter id me Aadhar card link kaise kare?

अगर आपको ऊपर बताए गए तरीका पसंद नहीं आया अथवा मुस्किल लगा हो तो आप एक कॉल करके भी आसानी से वोटर आईडी मे आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1950 पर कॉल करना है। अपने पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड रखे एवं जैसे जैसे तथ्य पूछा जाए वैसे दर्ज करें। लिंक हो जाने के बाद आपको एक मैसेज के जरिए सूचित कर दिया जाएगा।

आधार वोटर लिंक स्थिति कैसे देखे? Aadhar Voter card link status kaise dekhe?

वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का प्रक्रिया हम ने जान लिया है। अब लिंक हुआ है या नहीं कैसे पता करें? आइए जानते हैं-

  1. सबसे पहले आप NVSP site पर आ जाइए। – https://nvsp.in/
  2. फिर Login/Register पर क्लिक करें।
  3. जैसे अपने पहले लॉगिन किया था वैसे ही लॉगिन करले।
  4. फिर आपको Track Application Status का विकल्प मिलेगा, उसपे क्लिक करें।24 clicking on track application status
  5. अपना राज्य चुने एवं आपको जो Reference No. मिला था उसे दर्ज करें और Track Status पर क्लिक करें।
  6. आपकी एप्लीकेशन की स्थिति आपको दिख जाएगा।

जरुर पढ़े – Voter ID Online Registration कैसे करे?

FAQs-

Voter ID download कैसे करें?

वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए nvsp.in पोर्टल पर लॉगिन करले। फिर Download E-epic पर क्लिक करें। अपना वोटर आईडी अथवा Reference No. डाले और राज्य चुने फिर Search पर क्लिक करें। आपके सामने वोटर कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।

Aadhar card voter ID link website क्या है?

आधार कार्ड वोटर आईडी लिंक वेबसाइट है nvsp.in यहा पे अपना अकाउंट बना के आप यह काम आसानी से कर सकते हैं।

सारांश –

इस लेख मे हम ने voter id me Aadhar card link kaise kare इसके बारेमे संपूर्ण जानकारी प्राप्त की है। हम ने यह काम करने के लिए उपलब्ध हर एक प्रक्रिया को विस्तार से जाना है। हमे उम्मीद है कि आपको सब कुछ समझ मे आ गया है, फिर भी अगर आपको कुछ जानना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं, हम उसका यथार्थ उत्तर देने का प्रयास करेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी मदद मिल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.