traffic e challan payment online कैसे करे

traffic e challan payment online

ट्रैफिक पुलिस ने पकड़े जाने पर और नियमों का पालन ना करने पर चालान काटा जाता है. इसी समय अगर आपके पास नगद रकम ना हो तो बड़ी मुश्किल हो सकती है. लेकिन कुछ राज्यों में ऑनलाइन तरीके से चालानभरने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. आज यह पोस्ट में हम traffic e challan payment online कैसे करे यह विस्तार में step by step तरीके से बताया गया है.

Traffic E Challan payment online process in Hindi

नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपना challan का बिल payment कर सकते है.

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन पे paytm app को ओपन करे.

Step2: अब main डैशबोर्ड से More बटन पर क्लिक करे.

Step3: आपके सामने paytm द्वारा दी गयी सभी services की लिस्ट आ जाएगी.

Step4: अब यह लिस्ट से City Services सेक्शन से Challan आप्शन पर क्लिक करे.

Step5: अब दिखाए गए लिस्ट से traffic authority का चयन करे. जैसे आप महाराष्ट्र के किसी भी सिटी में रहते है तो Maharashtra traffic police आप्शन पर tap करे.

Step6: अब आपको SMS के जरिये जो challan number मिला है यह number app के अगले पेज पर दर्ज करे.

जरुर पढ़े – गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? LPG Gas subsidy kaise check kare in Hindi

Step7: अगर आपके पास challan number नहीं है तो अपने गाड़ी का number और Chassis number के आखरी 4 अंक दर्ज करे. या फिर RC number या फिर Driving Licence number दर्ज कर सकते है. ( राज्य के हिसाब से यह विकल्प अलग अलग हो सकता है.)

Step8: Proceed बटन पर क्लिक करते ही आपको challan के लिए कितने पैसे भरने है यह दिखाया जायेगा.

Step9: Pay Now button पर क्लिक करने के बाद payment method चुने. जैसे Paytm wallet, debit card, credit card, UPI आदि.

Step10: Payment process पूरी करने पर आपका traffic e challan payment online पूरा हो जायेगा.

इसी तरह आप अपना e challan payment आसानी से ऑनलाइन तरीके से भर सकते है.

Traffic police वेबसाइट से e challan payment कैसे करे.

अगर आपके पास Paytm app नहीं है तो आप ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट पर जा कर अपना challan payment ऑनलाइन भर सकते है.

अलग अलग विभाग के अनुसार नीचे दिए गए लिस्ट में से अपना विभाग चुने और आगे दी गयी वेबसाइट लिंक पर क्लिक करे –

1. Maharashtra Traffic Police – https://mahatrafficechallan.gov.in/

2. Ahmadabad City Police – https://payahmedabadechallan.org/

3. Delhi Traffic Police – https://delhitrafficpolice.nic.in/notice/pay-notice

4. Telangana State Police ( e challan hyd )- https://echallan.tspolice.gov.in/publicview/

5. Jharkhand police – https://echallan.jhpolice.gov.in/payment/payonline

6. Andhra Pradesh Police ( e challan ap) – https://apechallan.org/

7. UP traffic challan – http://traffic.uppolice.gov.in/MyChallan

8. Bangalore traffic e challan – http://www.bangaloretrafficpolice.gov.in/BTPHome.aspx

नए विभाग को लिए e challan सुविधा शुरू किये जाने पर यहाँ उनकी लिंक जोड़ दी जाएगी.

जरुर पढ़े – PF Advance kaise nikale? PF advance कैसे निकाले हिंदी में जानकारी

सारांश

ट्राफिक नियमों का पालन ना करने पर आपको e challan मिल सकता है. यह challan आप ऑनलाइन तरीके से अपने फ़ोन से भी भर सकते है. अगर आपको अपना traffic e challan payment online भरने में को भी तकलीफ आ रही है तो हमें नीचे कमेंट में जरुर बताए.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.