Tata Finance Online Payment: अपने Tata गाड़ी के loan का EMI ऑनलाइन भरे

tata finance online payment in hindi

टाटा मोटर्स फाइनेंस यह टाटा कंपनी की फाइनेंस सेवा है जो टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर लोन देती है और EMI के तौर पर हम बाकी रकम अदा कर सकते है. अगर आपने भी Tata Finance का loan लिया है और EMI को ऑनलाइन भरना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होगा. यह लेख में Tata Finance Online Payment कैसे करे यह विस्तार में बताया गया है. सभी जानकारी हिंदी में step by step तरीके से बताई गयी है.

Tata Finance online payment करने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. Contract number – गाड़ी लेते समय, loan account number दिया जाता है. इसी number को Contract number भी कहते है जो आपको दस्तावेज़ में लिखा हुआ मिल जायेगा.
  2. RC number – अगर आपके पास contract number नहीं है तो गाड़ी का RC number साथ में रखे.
  3. Bank Registered mobile number – अगर आप debit card या credit card से payment करते है तो OTP receive करने के लिए ज़रुरी है.
  4. UPI ID – अगर UPI से payment करते है तो UPI id ज़रुरी है. ध्यान रखे की UPI से payment करने पर convenience charges नहीं लगते. नीचे दिए गए गाइड से आप Google Pay app से अपना UPI account बना सकते है.

जरुर पढ़े – PAN card correction online कैसे करे. पूरी जानकारी हिंदी में

टाटा फाइनेंस ऑनलाइनपेमेंट कैसे करे? Tata Finance online payment Process in Hindi

नीचे दिए गए गाइड से आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से आसानी से अपना EMI भर सकते है.

1. फ़ोन के /कंप्यूटर के ब्राउज़र में टाटा फाइनेंस ऑनलाइन पेमेंट की वेबसाइट को ओपन करे – https://www.tmf.co.in/tmfuniverse/tatamotorfinance/quick_pay.jsp

2. अब ओपन हो गए पेज में अपना Contract number या RC number दर्ज करे और Search button पर क्लिक करे.

enter contract number to pay tata finance emi

3. अगले पेज में आपको customer number , vehicle number, loan number आदि डिटेल्स दिखाई जाएगी. सभी डिटेल्स सही है या नहीं इसकी पुष्टि करे.

4. इसी screen पर Enter Amount सेक्शन में अपनी EMI की रकम दर्ज करे.

enter amount to pay tata motors finance emi

5. अब पेज को नीचे scroll करे और Mode of payment का आप्शन चुने. यहाँ पर UPI का आप्शन चुनना सही रहेगा क्यों की इस आप्शन में convenience fee और GST नहीं देनी पड़ेगी.

select payment method for tata finance emi payment

6. अब अपना Mobile number दर्ज करे. यह number पर आपका payment सफल हुआ या नहीं इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. mobile number दर्ज करने के बाद Pay Now बटन पर क्लिक करे.

enter mobile number

7. अगले पेज पर अपनी payment डिटेल्स दर्ज करे. upi method में आपको अपना UPI ID दर्ज करना है और UPI app में password enter कर के transaction approve करना है.

जरुर पढ़े – बजाज फाइनेंस ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? Bajaj Finance Online Payment kaise kare?

8. payment पूरा होने के बाद नए पेज पर Tata Finance Online Payment receipt दी जाएगी. आप यह receipt डाउनलोड भी कर सकते है.

tata finance online payment receipt

इसी तरह आसानी से पांच मिनट में ही आप अपना गाड़ी का EMI pay कर सकते है.

जरुर पढ़े – गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? LPG Gas subsidy kaise check kare in Hindi

सारांश

यह लेख में हमने देखा की tata fiance online payment आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से कर सकते है और आसानी से अपने गाडी का EMI भर सकते है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नीचे कमेंट में जरुर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.