“The User Profile Service failed the logon” Error की समस्या को कैसे करें सुलझाए? hindi में पूरी जानकारी

The User Profile Service failed the logon solve in hindi

नमस्कार दोस्तों, हाल में ही मुझे मेरे एक मित्र ने अपने सिस्टम की एक प्रॉब्लम शेयर की और सॉल्व कर सकता हूँ तो करने की आग्रह की, यह समस्या लॉगिन स्क्रीन पर USER LOGIN से जुडी थी जिसमे पासवर्ड डालते ही The User Profile Service failed the logo error आ रहा था, यह समस्या का हल हम आज यह post में जानेंगे.

यह एरर की वजह से आणि वाली समस्या

यह एरर ज्यादातर Windows 7 users को आता है. The User Profile Service failed the logon error की वजह से आप पाने computer में login नहीं कर पाते. यह समस्या को solve करने के लिए कई लोग computer repairing की शॉप में जाते है. लेकिन ऐसे मामूली प्रॉब्लम के लिए वह repair person मन चाही कीमत बता देता है और नसीहत हमें नुकसान भुगतना पड़ता है. लेकिन यह गाइड से आप The User Profile Service failed the logon error के प्रॉब्लम को आप खुद ही बड़े ही आसानी से solve कर सकते है.

The User Profile Service failed the logon Error को इस तरह solve करे

The User Profile Service failed the logon error को solve करने के लिए नीचे दिए गए steps को हुबहू follow करे.

  1. आप अपने एडमिन लॉगिन में जाए अगर नहीं है तो सिस्टम को सेफ मोड़ (सिस्टम को रिस्टार्ट करके खुलते ही F8 key लगातार दबाये ) में ले जाए और लॉगिन करें
  2. फिर स्टार्ट मेनू पर जाए और REGEDIT टाइप करें और regedit पर राइट क्लिक करके Run As Administrator पर जाए जैसा की
    निचे दिए इमेज में दिख रहा है "The User Profile Service failed the logon" Error की समस्या को कैसे करें सुलझाए? hindi में पूरी जानकारी 1
  3. आपको regedit में इस पाथ पर जाना होगा (HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows NT\CurrentVersion\ProfileList) स्टेप बाय स्टेप आप निचे देख सकते है
  4. पहले आप HKEY_LOCAL_MACHINE पर साइड में बने छोटे राइट डायरेक्शन बटन पर क्लिक करे तो वो expand होगा जिसमे आपको सॉफ्टवेर पर क्लिक करना होगा
    "The User Profile Service failed the logon" Error की समस्या को कैसे करें सुलझाए? hindi में पूरी जानकारी 2
  5. सफ्टवेयर में निचे की ओर आपको MICOSOFT फोल्डर दिखेगा उसपर क्लिक करें और उस फोल्डर में निचे की ओर आपको WINDOWS NT नाम का फोल्डर दिखेगा उसको expand करें जैसा निचे की दोनों इमेज में दिख रहा है"The User Profile Service failed the logon" Error की समस्या को कैसे करें सुलझाए? hindi में पूरी जानकारी 3"The User Profile Service failed the logon" Error की समस्या को कैसे करें सुलझाए? hindi में पूरी जानकारी 4
  6. अब आपको PROFILE LIST फोल्डर दिखेगा जिसमे आपको कुछ बदलाव करने है
  7. इसमें आपको S-1-5-21 की 2 SID KEY दिखेगी जो सेम होंगी बस एक में .BAK एक्स्ट्रा होगा कुछ इस तरह"The User Profile Service failed the logon" Error की समस्या को कैसे करें सुलझाए? hindi में पूरी जानकारी 5
  8. तो सबसे पहले आपको बिना .BAK वाले फोल्डर का नाम बदल कर .BA या कुछ और Renameकर दे

    S-1-5-21-3042234734-129743752-1934346046-1000.ba

    और दुसरे वाले फोल्डर को रिनेम करें और .BAK निकाल दे, इस तरह

    S-1-5-21-3042234734-129743752-1934346046-1000

    और पहले वाले फोल्डर को .BA से .BAK कर दे और अब आपके फोल्डर का extensionबदल चुका है

  9. अब आप बिना .BAK वाले फोल्डर पर जाए उसमे कुछ फाइल्स होंगी जिसमे दो  फाइल का नाम STATE और  REF COUNT होगा तो पहले STATE पर  डबल क्लिक करें और उसका value Data 8000 से 0 करदे और फिर यही काम आप REF COUNT के साथ भी करे उसका भी value data 0 कर दें
    "The User Profile Service failed the logon" Error की समस्या को कैसे करें सुलझाए? hindi में पूरी जानकारी 6"The User Profile Service failed the logon" Error की समस्या को कैसे करें सुलझाए? hindi में पूरी जानकारी 7
  10. अब आप Registry edit close कर computer को रिस्टार्ट करें.

ज़रुर पढ़ेInternet में मौजूद 10 most useful websites जो आपके कई काम आसान कर देंगे

इन 10 आसान steps से आप “The User Profile Service failed the logon” Error को solve कर सकते है. मुजे उम्मुद है की आपको पसंद आया होगा. आपके सवाल या सुझाव हमें कमेंट के जरिये ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.