श्रीराम फाइनेंस ऑनलाइन EMI कैसे भरे? Shriram finance Online payment process in Hindi

Shriram finance Online payment

Shriram Finance यह भारत में ऑटोमोबाइल, हाउसिंग के लिए लोन देने वाली जानी मानी फाइनेंस कंपनी मानी जाती है. अगर आपने श्रीराम फाइनेंस का लोन लिया है तो यह गाइड आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. अब आप अपना Shriram finance EMI online भर सकते है. आज के यह पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे आप यह काम अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से कर सकते है. यह लेख में Shriram finance online payment kaise karte hai यह विस्तार में बताया गया है. सभी जानकारी हिंदी में आसान शब्दों में और स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है.

Shriram Finance online payment करने के लिए ज़रुरी चीज़े.

online payment करने के लिए आपको नीचे दी गयी ज़रुरी चीज़े आपके पास होना ज़रुरी है –

  1. Registered Mobile number in Shriram finance account – श्रीराम फाइनेंस का loan करते समय दिया गया mobile number अपने पास रखे.
  2. Date of Birth – अपनी जन्म तारीख Shriram finance website पे register करने के लिए ज़रुरी है.
  3. Email ID – Shriram finance website पे register करने के लिए ज़रुरी है.
  4. Bank registered mobile number – पेमेंट करने के बाद आपके बैंक register mobile number पर otp आएगा.

यही सभी चीज़े आपके पास मौजूद हो गयी तो आप आसानी से अपना EMI ऑनलाइन भर सकते है.

Shriram finance Online payment कैसे करे? Shriram finance Online payment process in Hindi

अपना EMI online भरने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण करे –

A. Website पर register करे –

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर shriram finance website को ओपन करे.

Step 2: ओपन हो गए पेज से Customer Login के आप्शन पर क्लिक करे.

Step 3: अब नए विंडो पे एक फॉर्म दिया जाएगा. यहाँ पर दी पूछी गयी सभी चीज़े सही सही भरे.

register on shriram finance website

a. Date of Birth – अपनी जन्म तिथि यहाँ पर दर्ज करे.

b. Mobile Number – श्रीराम फाइनेंस का loan करते समय दिया गया mobile number यहाँ पर दर्ज करे.

c. captcha code – screen पर दिए गए code को सही सही टाइप करे.

अब Proceed button पर क्लिक करे.

Step 4: अगले screen पर आपको username और password सेट करने को पूछा जायेगा. अपने पसंद का username और password सेट करे और ध्यान में रखे.

Step 5: अब आपका अकाउंट बन गया है. आप username और password दर्ज करके Shriram finance online payment के लिए आगे की कृति कर सकते है.

ज़रुर पढ़े – Voter ID Online Registration कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी

B. Online EMI pay करे –

Step 6: अपने लॉग इन screen से अब Make payment के आप्शन पर क्लिक करे.

select make payment

Step 7: अब screen पर loan account number, और product दिखाया जायेगा. यहाँ पर Make payment option पर क्लिक करे.

Step 8: terms and conditions का popup screen पर ओपन हो जायेगा. इसे नीचे तक स्क्रॉल करे और Read and understand के सामने tick करे और Submit button पर क्लिक करे.

Step 9: अगले screen पर कितना EMI pay करना है यह टाइप करे और payment gateway चुने. अब Pay बटन पर क्लिक करे.

enter emi amount to pay online in shriram finance

Step 10: अब debit card या नेट बँकिंग या wallet से payment process पूरा करे.

enter card detils to make online payment for shriram finance emi

ज़रूर पढ़े – RC book online download कैसे करे?

सारांश

अब आप श्रीराम फाइनेंस का EMI को ऑनलाइन तरीके से अदा कर सकते है. यह काम आप अपने फ़ोन से या कंप्यूटर में बड़े आसानी से कर सकते है. अगर आपको Shriram finance Online payment कैसे करे इसके बारे में कोई भी सवाल या समस्या है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.