RC में से हायपोथीकेशन कैसे निकाले? RTO Hypothecation removal process online in Hindi

RTO Hypothecation removal process online in Hindi

क्या आपने अपनी बाइक/कार लोन पर ली थी और अब वह लोन चुकता हो गया है? क्या आपके पास गाड़ी  का जो RC है उसमे “Hypothecated to” ऐसे लिखा है और जिससे लोन लिया है वह बैंक/फाइनेंस कंपनी का नाम लिखा आ रहा है? अगर ऐसा है तो आपको तुरंत यह Hypothecation निकलना चाहिये क्यों की अभी भी आपकी बाइक/कार आपके हक़ की नहीं है और वन बैंक/फाइनेंस कंपनी के नाम पर है. यह लेख में हम जानेंगे RTO Hypothecation removal process online. लेख में लिखी सभी जानकारी हिंदी में और step by step तरीके से आसान शब्दों में बताई गई है.

RTO Hypothecation removal process के लिए ज़रुरी दस्तावेज.

  1. NOC की कॉपी – बैंक/फाइनेंस कंपनी से लोन पूरा होने का प्रमाण पत्र या No Objection Certificate लेना ज़रुरी है.
  2. NOC के साथ में Form 35 पर बैंक/फाइनेंस का stamp और signature ले ले.
  3. RC registration के दौरान दिया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना ज़रूरी है.
  4. अपने गाड़ी के चासी के आखिरी पाँच अंक पता होने ज़रुरी है.( आपको गाड़ी का चासी नंबर RC में लिखा हुआ मिलेगा)
  5. गाड़ी का Insurance होना ज़रूरी है.
  6. गाड़ी मलिका का Aadhar card और PAN card.
  7. पुराना RC book/RC smart card original स्वरूप मे.

RTO Hypothecation removal process online. RC में से हायपोथीकेशन कैसे निकाले?

नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर के आसानी आप यह काम online तरीके से कर सकते है.

[A] साईट पे लॉग इन कर

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में  RTO की वेबसाइट ओपन कर ले – https://parivahan.gov.in/parivahan/

Step2: अब Online Services पर click करे और sub-menu में से Vehicle Related Services आप्शन पर click करे.click on vehicle related service option

Step3: अब Delhi/Sikkim state में रहते है तो वह आइकॉन पर click करे, अन्यथा Other State पर click करे (हमने Other state पर click किया है)

Step4: अब नए पेज पर Vahan परिवहन की साईट खुल जाएगी. यहाँ पर अपना गाडी नंबर दर्ज करे और Proceed बटन पर click करे.login to parivahan site

यह भी पढ़े – RC खो जाने पर नया कैसे निकाले?

[B] गाडी की डिटेल्स वेरीफाई करे

Step5: नए पेज पर वाहन विभाग से दी जाने वाली ऑनलाइन सर्विसेस दिखाई जाएगी.

Step6: लिस्ट में से Basic Services (Hypothecation Termination) के विकल्प पर क्लिक करे.select hypothecation termination1

Step7: अगले स्क्रीन पर चासी के आखिरी पांच अंक दर्ज करे और Validate बटन पर click करे.enter last five digit of chassis number

Step8: चासी और गाड़ी नंबर वेरीफाई होने के बाद इसी स्क्रीन पर गाड़ी मालिक का mobile number दर्ज करे.enter registered mobile number

Step9: अब Generate OTP बटन पर click करे. आपके मोबाइल number एक OTP प्राप्त होगा. यह code अब स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में दर्ज करे और Submit बटन पर click करे.

[C] Hypothecation Termination के लिए डिटेल्स दर्ज करे और fees देखे –

Step10: जानकारी वेरीफाई होने के बाद स्क्रीन पर online application steps बताई जाएगी. OK बटन पर click करे और आगे जाए.step for submitting online appliction for for hypothication cancellation

Step11: अब “Termination of Hypothecation” के सामने tick mark करे.select termination of hypothecation

Step12: इसी स्क्रीन पर नीचे एक फॉर्म खुल जाएगा. सबसे पहले सेक्शन में Terminate बटन पर click करे और आज की तारिक चुने.

click on terminate button

Step13: अब नीचे Insurance डिटेल्स में दिखाई गई डिटेल्स सही है या नही यह जांचे.insurance details

Step14: सबसे आखिरी सेक्शन Fee Panel में में कितने charges है वह दिखाया जाएगा. आपको smart RC card और postal fees देनी है.applicable fee for hypothecation termination

जरुर पढ़े – सिर्फ 5 मिनट अपने फ़ोन में RC book online download कैसे करे?

[D] Online Payment for RTO Hypothecation removal

Step15: सभी जानकारी सही सही दर्ज करने के बाद Proceed बटन पर click करे.

Step16: अगले स्क्रीन पर आपको online payment करना है. अपना credit card/debit card या internet banking से आप RTO Hypothecation removal process online payment पूरा कर ले.

Step17: Payment process पूरी होते है स्क्रीन पर Form 35 और payment receipt दिखाई जाएगी. यह फॉर्म और receipt अपने कंप्यूटर/फ़ोन में सेव करे ले और इसकी प्रिंट निकाल ले.

[E] RTO में Documents जमा कर दे

Step18: अब सभी documents ले कर RTO में चले जाए और संबंधित विभाग में जमा कर दे.

Step19: कुछ ही दिन में आपका नया RC smart card आपके पते पर post के द्वारा भेज दिया जाएगा और आपको प्राप्त होगा.

इसी तरह से आप आसानी से online तरीके से अपने RC में से hypothecation निकाल सकते है.

यह भी पढ़े – मोबाइल में online Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

सारांश

लेख में “RTO Hypothecation removal process online” के बारे में बताई गई जानकारी से आपको किसी भी प्रकार की सवाल/सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरुर बताए.

???? गाडी से जुडी अन्य जानकारी यहाँ से प्राप्त करे –

१) ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर नया कैसे निकाले?

२) Driving Licence Online Apply कैसे करे

३)  RC transfer ऑनलाइन कैसे करे? RC transfer online kaise kare hindi में पूरी जानकारी

४) RC status online कैसे देखे अपने mobile में या कंप्यूटर में?

५) फ़ोन से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करे?

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Pankaj Sharma says:

    इधर तो आरटीए वाले बोल रहे हैं तुम्हारे दस्तावेज़ अपलोड नहीं हुए हैं कभी कहते हैं सबमिट करें नहीं हुए हैं पर बोले है जिसने फीस भरी उससे पुछो क्या करू 15 दिन बच्चे है NOC के,शिकायत भी ऑनलाइन दी है,पंजाब, मोहाली से