Paytm KYC verification कैसे करे? Paytm kyc kaise kare पूरी जानकारी हिंदी में

paytm kyc verification process in hindi

RBI के निर्देशों के अनुसार अब किसी भी payment wallet को KYC verification करना अनिर्वार्य किया गाया है. १ मार्च २०१८ के बाद आप बिना KYC किए wallet के सभी features का उपभोग नहीं ले सकते है. Paytm इस्तेमाल करने वाले users की संख्या कई ज्यादा है, और आपने देखा होगा की पैसे transfer करते समय आपको KYC complete करवाने का message आ रहा होगा. यह आर्टिकल में Paytm KYC कैसे करे और यह KYC कितने विकल्प से कर सकते है यह विस्तार में बताया गया है. paytm kyc kaise kare in hindi के यह गाइड में आज हम सभी तरीके अच्छी तरह से समझेंगे.

Paytm ने हालही में Paytm Payments Bank को शुरू किया है. यह एक virtual बैंक है जिससे आप बैंक के सभी काम अपने फ़ोन से कर सकते है. अगर आपने Paytm KYC verification नहीं कराया है तो आप Paytm Bank में account नहीं बना सकते.

KYC क्या है? Full form of KYC in Hindi

KYC का full form “Know Your Customer” ऐसा होता है. मतलब अपने कस्टमर की जानकारी लेना और यह वेरीफाई करना की कस्टमर के दस्तावेज ओरिजिनल है और ना की फेक है.

India में नए नियमों के अनुसार अब किसी भी सर्विस प्रोवाइडर को ( Bank, Mobile Operators, finance firms, आदि) अपने सभी Customers का वैध documents जमा करना और जांचने का हक़ है. आपको इनकी सेवा लेते समय अपने valid/original documents को वेरीफाई कराना पड़ता है.

KYC दो प्रकार से किया जा सकता है – e-KYC और Physical KYC Verification.

e-KYC में आप खुद ऑनलाइन तरीके से अपना KYC complete कर सकते है. इसमें document अपलोड करना, Aadhar card/PAN card से भी verification कर सकते है.

Physical Verification में आपको service provider के office में जाना पड़ेगा या फिर Executive अपने घर आ कर verification कर सकते है.

जरुर पढ़े – IRCTC Registration कैसे करते है ? step by step full guide हिंदी में!

Paytm KYC Verification करने के फायदे

  1. Paytm KYC करने पर आपका wallet transaction लिमिट 1,00,000 हो जाएगा जो पहले सिर्फ 20,000 होता था.
  2. Paytm Payments Bank में आप आसानी से खाता खोल सकते है.
  3. KYC कराने के लिए Paytm अलग से cashback offer भी दे रहा है.
  4. paytm kyc करने पर भविष्य में आपको paytm transaction में कोई भी समस्या नहीं आएगी.

Paytm KYC Verification करने की पूरी जानकारी हिंदी में. paytm kyc kaise kare in Hindi

यह काम करने के लिए आपके पास २ विकल्प मौजूद है. यह दोनों विकल्पों से Paytm का kyc verification process कैसे करे यह हम विस्तार में जानेंगे.

Step1: सबसे एहले अपने फ़ोन से Paytm App को ओपन करे. अगर आपने Paytm app आपके फ़ोन में मौजूद नहीं है तो playstore से इसे फ्री में डाउनलोड करे.

Step2: Paytm app में लॉग इन करने के बाद आपको top में Profile का Icon दिखाई देगा. यह विकल्प को ओपन करे.
paytm kyc verification process in hindi

Step3: अब स्क्रीन पर आपको ‘Get your KYC Done‘ का message दिखाई देगा उसे ओपन करे.
Paytm KYC verification कैसे करे? Paytm kyc kaise kare पूरी जानकारी हिंदी में 1

Step4: अगले screen पर से Proceed बटन दबाये और Aadhar Number और Name दर्ज करे. अपना नाम aadhar card में जैसा लिखा है उसी तरह लिखे.
paytm kyc verification process in hindi

Step5: साथ ही में I Agree क option पे tick करना न भूले और Proceed button पर क्लिक करे.

Step6: अब आपको फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पर दर्ज जरे और Proceed button पर क्लिक करे.

Step7: अब आपको आपनी aadhar card की सभी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई जायेगी जैसे फोटो, नाम, जन्म तिथि, पता आदि. सब सही होने पर Yes, Its Me button पर क्लिक करे.

Step7: अगले स्क्रीन पर आपसे कुछ अन्य डिटेल्स भी पूछी जायेगी, जैसे पिता का पूरा नाम, माता का पूरा नाम, marital status, profession, PAN Card Number आदि. यहाँ पर सभी चीजे सही सही दर्ज करे और “i declair that i am Indian” के option पर tick करना न भूले.

Step8: अगले screen पर आपकी identification verification पूरा हो जाने के बारे में बताया जायेगा. अब आपका Verifiation को पूरा करना है जो आप in-person ( agent घर पे आएगा) या फिर नजदीकी kyc point से कर सकते है.

Method 1 : In-Person Verification :

स्क्रीन से यह option चुने और अपने घर का पूरा पता सही सही दर्ज करे. कुछ ही दिनों में आपके घर में Paytm verification Executive आपसे कांटेक्ट करके आएगा और aadhar card के finger print verification की process को पूरा करेगा.
paytm kyc verification process in hindi

Method 2 : Nearby KYC Verification Point :

Paytm के होम स्क्रीन से find Nearby KYC के option पर क्लिक करे. अब मोबाइल के GPS ON करने की permission को accept करे. कुछ देर बाद आपको आपके एरिया में मौजूद kyc point की लिस्ट दिखाई देगी.आप वहा जा कर अपना KYC process complete कर सकते है.
paytm kyc verification process in hindi

दोनों तरीकों से KYC process complete होते ही आपको message के जरिये इसके बारे में सूचित किया जाएगा. अब आप Fully Approved Paytm app का पूरी तरह से लाभ उठा सकते है.

जरुर पढ़े – WhatsApp Payments क्या है? whatsApp की मदद से पैसे भेजे

Aadhar Card के बिना Paytm KYC कैसे करे. Aadhar card ke bina paytm kyc kaise kare?

अगर आपके पास Aadhar Card नहीं है तो आप अपने PAN card, Voter ID Card, MNREGA card, या driving licence के जरिये भी अपना KYC Identification process पूरा कर सकते है.

सारांश

Paytm kyc kaise kare यह गाइड में हमने देखा की कैसे आप आसानी से अपना paytm kyc पूरी कर सकते है. मुझे उम्मीद है की आपको यह गाइड से Paytm KYC verification करने में मदद मिली होगी. अपने सवाल , सुझाव हमें comment में जरुर बताये. इसी तरह की अन्य उपयोगी जानकारी के लिए गीक हिंदी के ईमेल form में अपना नाम और ईमेल id जरुर दर्ज करे.

Leave a Reply to Sumukh Aroskar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15 Comments

  1. neeraj sharma says:

    very useful article . thanks for sharing..

  2. Barku chore says:

    Please my Paytm KYC

  3. Ramlakhan says:

    Nice app

  4. Mohd Ataullah says:

    Please sir..
    Paytm KYC ..
    Shop 25 .jai Maharashtra kajupada paip line gas compound Kurla West Mumbai …Maharashtra…
    400072…
    No….

    9326988697

  5. Paytm KYC kaise kare

  6. Sumukh Aroskar says:

    And also regarding passport if one lady (My wife) age 40 + don’t have passport what kind of document she required she don’t have main document school leaving certificate because her that document has been lost out .

  7. Sumukh Aroskar says:

    Need to do K.Y.C , or My Pay Tm will close some telling me K.Y.C update has been started is that True.

  8. Sumukh Aroskar says:

    Thanks for Giving address but I m living In Pune, Maharshtra so did U know perfect address Near Kothrud , Please forward Me one’s again thanks for this reply

  9. Sumukh Aroskar says:

    How she can make her new Passport her main document school leaving certificate has been miss so how she can do .Her New Passport her age 40 + and she not maid uptil now any password.

  10. Sumukh Aroskar says:

    Meri paas bhi app hai lekin gadi ataki hai jo purane pay Tm users hai unaka K.Y,C ho chuka hai naye ka nahi hota abhi baat bahut ataki huvi hai

  11. Kaushal Kishore Kumar says:

    Payton kyc Karna hi

  12. Anilchaudhary Anilchaudhary says:

    Kyc

  13. Amit kumar says:

    please my kyc sir

  14. TECHNILOGY TIPS RAJA says:

    bhai ap ne bahut badiya artical mai jankari di