एक देश एक राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले | One Nation One Ration Card Number kaise nikale

एक देश एक राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले | One Nation One Ration Card Number kaise nikale 1

एक राज्य एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत भारत सरकार ने १ जुलाई २०२० की है  यह योजना के अंतर्गत आप भारत के किसी भी राज्य में, शहर में, जिले में अपना राशन ले सकते है. अब आप के राशन कार्ड में जो पता है वही पते पर राशन लेने की जरुरत नहीं है. अगर आप किसी दूसरे जगह, राज्य में रह रहे है तो आप वहा के नज़दीकी राशन दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको One Nation One Ration Card Number जरुरत पड़ेगी. यह लेख में हम आपको One Nation One Ration Card Number kaise nikale इसके बारे में विस्तार में बताया है.

One Nation One Ration Card Number पता करने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. आपके पास आपका पुराना राशन कार्ड का नंबर होना ज़रुरी है.
  2. एक smartphone जिसमे इंटरनेट कनेक्शन हो या फिर कंप्यूटर हो जिस में इंटरनेट हो. जाने फ़ोन से कंप्यूटर में इन्टरनेट कैसे चलाये.

यह दो चीज़ो के साथ आप पाना एक देश एक राशन कार्ड का नंबर पता कर सकते है.

One Nation One Ration Card Number kaise nikale step by step guide

नीचे दी गई स्टेप्स का अनुसरण कर के आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से घर बैठे ही अपने राशन कार्ड का नंबर पता कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में अपने राज्य का food distribution System की वेबसाइट को खोले. आप यह साइट Google में सर्च के ढूंढ सकते है.

Step 2: यह लेख में हम बिहार राज्य के लिए One Nation One Ration Card Number kaise nikale इसके बारे में देखेंगे. इसके लिए यह वेबसाइट ओपन करे – https://epos.bihar.gov.in/

Step 3: अब खुल गए पेज में से RC details आप्शन पर click करे.click on rc details

Step 4: अब नए पेज पर अपना पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करे और Submit button पर click करे.

Step 5: अब आपको स्क्रीन पर अपना ration card details दिख जाएगी. यह डिटेल्स में आपको अपना राशन कार्ड में कितने सदस्य है, और आपको कितना राशन मिलता है इसके बारे में पता चल जाएगा.

Step 6: यही स्क्रीन पर से FPS number दर्ज कर ले. यह FPS number आपको अगले स्टेप्स में काम आयेगा.copy the fps number

Step 7: अब वेबसाइट के main menu से Allotment आप्शन पर अपना कर्सर के जाए और फिर Sub-Menu से Key Register पर click करे.click on key register

Step 8: अब खुल गए पेज में से अपना District (ज़िला) चुने और आगे MO चुने.

यह भी पढ़े – मुझे कितना राशन मिलेगा? : 1 unit par kitna ration milta hai

Step 9: अब आपके सामने सभी FPS की लिस्ट दिखाई जाएगी. लिस्ट में से आपने जो FPS number दर्ज किया था वह खोजें और उस पे click करे.find the fps number from the list

Step 10: आगे आपको पुराने RC के अनुसार लिस्ट प्राप्त होगी और उसी के आगे NEW RC number मिलेगा. यही नया number आपका “One Nation One Ration Card Number” है.new rc number is you one ration card number

Step 11: यह दस अंको का number आप किसी जगह दर्ज कर के रखे, भविष्य में इसका इस्तेमाल होगा.

इसी तरह आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही अपना दस अंको का one nation one ration card number प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े – राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.