Nanotechnology क्या है? Nanotechnology के फायदे और नुकसान

nanotechnology in hindi

विकास एक ऐसा शब्द है जो प्रति दिन समय के साथ आगे बढ़ते  जाता है. एक इंसान के ज़िन्दगी में विकास काफी प्रभावित करता है. हमारा रहने का तरीका, जिंदिगी जीने का तरीका, जिंदिगी को देखने का तरीका, सब कुछ विकास के साथ बदलता है. इसी विकास का एक रूप है Nanotechnology (नैनोटेक्नोलाजी).

यह आर्टिकल में Nanotechnology क्या है ( What is Nanotechnology), Nanotechnology के फायदे, नुकसान आदि के बारे में विस्तार में बताया गया है. Nanotechnology ने इंसान का काम बहुत आसान और सटीक कर दिया है. कंप्यूटर से लैपटॉप, फिर Tablet और अब smartphone, Smartwatch. जल्द ही smartphone का भी एक alternative अविष्कार कर दिया जाएगा जो की विकास का एक सफल पायदान होगा.

नैनोटेक्नोलाजी क्या है? What is Nanotechnology in Hindi?

नैनोटेक्नोलाजी एक ऐसा क्षेत्र है जहा पर nanoparticles (सूक्ष्म चीजो) का अभ्यास किया जाता है और उनके इस्तेमाल विविध क्षेत्र में इस्तेमाल करने का तरीका ढूंडा जाता है. नैनोटेक्नोलाजी लगभग सभी क्षेत्र में मौजूद है, जैसे Nanotechnology in chemistry, biology, physics, materials science and engineering आदि.

आसान शब्द में समझाया जाए तो अपने Smartphone में जो Processor होता है वह एक नैनोटेक्नोलाजी का अविष्कार है. Processor से अपने फ़ोन की सभी चीजे मैनेज की जाती है , लेकिन इसकी size बेहद ही कम होती है. इतने कम size में बेहद बड़ा काम करने की क्षमता होती है जो नैनोटेक्नोलॉजी से अभ्यास कर के रिसर्च किया जाता है.

जरुर पढ़े – Top 5 best apps for rooted android phone हिंदी में

नैनोटेक्नोलाजी के फायदे. Nanotechnology Benefits in Hindi

Nanotechnology in Daily Life

नैनोटेक्नोलाजी के आने का बाद हमने इसका असर बहुत से जगहों पे देखा. जैसे की transportation में हमने देखा कितनी आसानी से हम किसी भी जगह का पता कर सकते, किस जगह पे कौन से रस्ते से जाना है, किस रस्ते से जाने पर ज्यादा वक़्त लगेगा या अल्प समय लगेगा, यह सब बहुत आसानी से पता कर सकते है.  बच्चे इस तकनीक का बहुत अच्छे से लुफ्त उठा रहे है. किसी भी बात का डाउट हो, तुरंत फ़ोन निकाला और जवाब हाज़िर है.

Nanotechnology in Medicine and Engineering

एक सर्वे किया गया तथा top engineering colleges in Bhopal, जहाँ पे हमने पाया की सारे इंजीनियरिंग के छात्रोने यह माना की नैनोटेक्नोलाजी के वजह से उनका किसी भी  विषय को समझना बहुत आसान हो गया है. Nanotechnology in Medical यह क्षेत्र में भी इस आविष्कार को काफी सहारा गया है. इस तकनीक के वजह से काफी लोगो की जान बचाई गई है. नए औषधी का production हुआ है जिससे की दुनिया को बिमारियों से मुखत कराया जा सकता है.

Nanotechnology in Business and Corporate Life

बिज़नस में भी इसके कई लाभ है. इस तकनीक के वजह से एक जगह से दुसरे जगह पे पैसों का लेन देन काफी आसान हो गया है. best MBA colleges in Bhopal के छात्रो ने यह स्वीकार किया है की नैनोटेक्नोलाजी के वजह से दुनिया छोटी हो गई है और उन्हें बहुत मदद मिलती है.

जरुर पढ़े – Bootable Pendrive कैसे बनाते है?

नैनोटेक्नोलाजी के नुकसान. Disadvantage of Nanotechnology in Hindi

नैनोटेक्नोलाजी के लाभ काफी है लेकिन उसके प्रयोग के वजह से इंसानों को काफी हानी भी हुई है. कुछ नुकसान निचे बताये गए है.

  • इंसान अपने smartphone पे इतना ज्यादा वक़्त बिताते है की वह बहुत आलसी, असलियत से मुखत (addicted) हो गए है.
  • नैनोटेक्नोलाजी के वजह से से बहुत से बीमारियों का इलाज निकला है लेकिन इसी तकनीक के वजह से लोग बहुत बीमार भी हुए है.
  • छात्र किताबों को पढना भूल गए और उनके याद करने की काबिलियत पे भी काफी असर पडता है.  
  • इस तकनीक का गलत इस्तेमाल के वजह से बहुत से देशों में लड़ाई और यहाँ तक की अनुबॉम्ब का हमला भी हो सकता है.

सारांश: Nanotechnology – हमारा भविष्य

Nanotechnology का इस्तेमाल अच्छे अथवा गलत कामो  के लिया किया जा सकता है. लेकिन अगर सही तरीके से इसका उपयोग किया जाए तो यह इंसानी नस्ल को वरदान है और इससे गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया तो यही तकनीक इंसान के समाप्त होने का कारण बनेगा.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments

  1. pankaj meena says:

    such a nice information i’m impress it

  2. Raushan Kumar Singh says:

    It is quite informative, thanx for sharing this.