Pradhan Mantri Mudra Yojna से पाए 10 लाख का loan. Mudra Loan details हिंदी में

mudra loan details in hindi

Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) की शुरुवात वर्ष २०१५ से की गयी है. माननीय प्रधानमंत्री द्वारा Make in India अभियान के तहत launch की गयी यह योजना से आप Mudra Loan के अंतर्गत 10 लाख तक का loan ले सकते है. यह article में mudra loan scheme क्या है? Mudra loan in hindi. mudra scheme के लिए कैसे apply करे? mudra loan लेने के लिए पात्रता क्या है यह  विस्तार में बताया गया है.

क्र.म.  मुद्दा मुख्य बातें
1. योजना का नाम मुद्रा लोन योजना
2. सम्पूर्ण नाम माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड
3. योजना की शुरुवात तारीख 8 अप्रैल 2015
4. योजना की अंतिम तारीख  फ़िलहाल कोई अंतिम तारीख नहीं
5. लोन कीमत 50,000 रूपये से लेकर 10 लाख तक
6. योजना का दायरे पूरे भारत में ( ग्रामीण भाग में भी)

Table of Contents

Mudra Loan क्या है? Pradhan Mantri Mudra Yojana क्या है?

२०१५ में PPMY का प्रारंभ किया गया था. यह योजना के तहत आपको Micro Units Development and Refinance Agency Ltd. [MUDRA] loan मिल सकेगा. यह योजना छोटे उद्योग का विकास और पुनर्वित्त करने के हेतु बनायीं गयी है. अगर आप अपना खुद का उद्योग चलना चाहते है, या आप पहले से ही छोटा उद्योग चला रहे है तो आपको 10 लाख तक का Mudra Loan मिल सकता है.

मुद्रा ऋण विभिन्न उद्देश्यों के लिए बनाया गया है जो manufacturing (विनिर्माण), Services (सेवाएं), Retails (खुदरा) और कृषि सलग्न प्रक्रिया में income generation और रोजगार निर्माण  करता है। मुख्य कृषि कार्य के लिए यह loan नहीं दिया जा सकता.

Mudra Loan को 3 stages में विभागा गया जिसे आपके उद्योग के विकास की गति और आने वाले समय की पूर्वानुमान को देखकर अलग अलग stages में दिया जायेगा.

Mudra Loan के 3 Stages :

Sr. No. Stage Loan Amount पात्रता
1  Shishu (शिशु)  50,000  नए उद्योग/व्यवसाय की शुरुवर करने के लिए
2  Kishor (किशोर) 50,000 to 5 lakh अपना छोटा व्यवसाय को बढ़ने के लिए या बड़े व्यवसाय को शुरुवात करने के लिए
3  Tarun (तरुण) 5 Lakh to 10 Lakh अपने व्यवसाय/उद्योग को बड़े  पैमाने पर बढ़ने के लिए

 

Mudra Loan के लिए पात्रता निकष. Mudra Loan Eligibility Criteria.

Mudra scheme लेने के लिए ज्यादा निकष नहीं लगाए गए गए.

  • mudra loan सिर्फ manufacturing (विनिर्माण), Services (सेवाएं), Retails (खुदरा) और कृषि सलग्न प्रक्रिया में नए और छोटे उद्योग के लिए दिया जाएगा.
  • अगर आपके उद्योग से income generation (आय निर्माण) और रोजगार/नौकरी निर्माण हो रहा है/होगा तोही आपको Mudra loan मिल सकेगा.
  • किसी भी प्रकार के निजी काम (personal work) के लिए mudra yojana loan नहीं मिलेगा
  • खेती के लिए यह loan आप नहीं ले सकते हलाकि की खेती से जुड़े व्यवसाय जैसे मधु  मक्खी पालन, पोल्ट्री, डेरी, आदि के लिए आप mudra loan ले सकते है

अन्य निजी पात्रता निकष के अधिकार बैंक के नियमो के अनुसार अलग अलग हो सकते है.

Mudra Loan कौनसे काम के लिए लिया जा सकता है? Mudra Loan eligible Activities

mudra scheme के तहत आप निम्नलिखित काम के लिए loan ले सकते है.

#Transport Vehicle (परिवहन के लिए वाहन ऋण )

माल और व्यक्तिगत परिवहन जैसे वाहन रिक्शा, छोटे माल परिवहन वाहन, 3 पहिया, ई-रिक्शा, यात्री कारों, टैक्सियों आदि के लिए परिवहन वाहनों की खरीद.

#Community, Social & Personal Service Activities (समुदाय, सामाजिक और निजी सेवा गतिविधियां)

सैलून्स, ब्यूटी पार्लर, व्यायामशाला, बुटीक, सिलाई दुकानें, ड्राई क्लीनिंग, साइकिल और मोटरसाइकिल की मरम्मत की दुकान, डीटीपी और फोटोकॉपी की सुविधा, चिकित्सा दुकानों, कूरियर एजेंट आदि.

#Food Products Sector (खाद्य उत्पाद क्षेत्र)

पापड़ बनाना, अचार बनाना, जैम बनाना, मिठाई की दुकाने, छोटा सेवा खाना स्टाल और रोजाना खानपान / कैंटीन सेवाएं, शीत शृंखला वाहने (old chain vehicles), ठंडे बस्ते (cold storages), बर्फ बनाने वाली इकाइयां, आइसक्रीम जैसी गतिविधियां इकाइयां, बिस्कुट, ब्रेड और रोटी बनाना आदि.

#Textile Products Sector / Activity (वस्त्र उत्पाद क्षेत्र / गतिविधि)

हथकरघा (Handloom), पावरलूम, खादी गतिविधि, चिकन काम, ज़ारी और ज़र्दोजी काम, परंपरागत एम्ब्रोडरी और हाथ का काम, पारंपरिक डाइंग और प्रिंटिंग, वस्त्र डिजाइन, बुनाई, सूती जुमान, कम्प्यूटरीकृत एम्ब्रोडरी, सिलाई और अन्य कपड़ा गैर गारमेंट उत्पाद जैसे बैग, वाहन सामान, सहायक सामान, आदि.

#Business loans for Traders and Shopkeepers (व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यापार ऋण)

व्यक्तियों को अपनी दुकानों / व्यापार और व्यवसाय गतिविधियां / सेवा उद्यम चलाने के लिए और  गैर-कृषि आय पैदा करने वाली गतिविधियों को चलाने के लिए व्यक्तियों को देने के लिए वित्तीय सहायता

#Equipment Finance Scheme for Micro Units (माइक्रो यूनिट्स के लिए उपकरण वित्त योजना)

माइक्रो उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक मशीनरी / उपकरण खरीदने के लिए 10 लाख तक के लाभार्थी ऋण मिलेगा.

#Activities allied to agriculture (कृषि सम्बंधित क्रियाएँ)

‘कृषि संबद्ध गतिविधिया’, उदा. मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुधन, पालन, वर्गीकरण, छंटनी, एकत्रीकरण कृषि उद्योग, डेयरी, मत्स्यपालन, कृषि और कृषि व्यवसाय, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण आदि (फसल ऋण को छोड़कर, भूमि सुधार जैसे कि कनाल, सिंचाई और कुएं) और इनका समर्थन करने वाली सेवाएं, जो आजीविका को बढ़ावा देती हैं या आय पैदा करने वाली हैं इन्हें 2016-17 में PPMY  के तहत कवरेज के लिए योग्य होगी.

जरुर पढ़े – pmegp scheme क्या है?. 25 lakh तक के pmegp loan के लिए online application कैसे करे

Mudra Loan के लिए apply कैसे करे

mudra loan बैंक के द्वारा दिया जाता है, सभी loan सबंधित कार्य बैंक के द्वारा ही संभाला जाता है. सभी banks को सरकार ने mudra loan के लिए apply करने के निर्देश दिए है. ग्रामीण भाग में भी सभी banks में mudra scheme का लाभ लिया जा सकता है.

अपने नजदीकी बैंक में भेट दे कर आप mudra loan application form प्राप्त कर सकते है. यह application form का standard format बनाया गया है. 

mudra loan application form
mudra loan application form for SBI

Shishu loan के लिए 1 page का form और Tarun, Yuva loan के लिए 3 page का mudra loan application form बनाया गया है.

mudra loan apply online: हालही में PMMY ने online apply करने की शुरुवात की है. mudramitra.in यह website से आप mudra loan के लिए online apply कर सकते है.

Mudra Loan देने वाली banks. List of banks offering Mudra Loan

Mudra loan public sector banks, private sector banks, co-operative banks, Micro Finance Institutions में उपलब्ध लिया गया है.

अगर आपको ऊपर दी गयी लिस्ट दिखाई न दे रही है तो और अधिक जानकारी के लिए http://mudra.org.in/Default/DownloadFile/Shortlisted_Lending_Institutions_eng.pdf यहाँ विजिट करे.

MUDRA Card

Mudra Card

Prandan Mantri Mudra Yojna के तहत अब loan धारक को mudra card दिया जायेगा. यह RuPay debit card से आप अन्य card की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे.

Mudra Card से दी जाने वाली सुविधाए :

  1. अपने loan की रकम आप mudra card से निकाल सकेंगे.
  2. POS (swipe machine) में आप इससे इस्तेमाल कर सकेंगे. ताकि अपने उद्योग की सामग्री आप यह card से खरीद सकेंगे
  3. अन्य online काम के लिए आप mudra card का इस्तेमाल कर सकते है.
  4. व्यक्ति उम्र 18 साल से ऊपर हो और aadhar card होना जरुरी है.

जरुर पढ़े – EPFO member portal से UAN KYC update कैसे करे? step by step पूरी जानकारी हिंदी में

Mudra Loan ब्याज दर और वापसी कार्यकाल. mudra loan interest rate and return tenure.

RBI के MCLR rule के अनुसार mudra loan पे interest rate तय किया जाता है. हालांकि यह interest rate loan देने वाली बैंकनके तरफ से अलग अलग हो सकता है.
Mudra loan में किसी तरह की security deposit नही देना पड़ता, याने की यह loan बैंक के दृष्टिकोण से insecure होता है, इसीलिए bank risk factor को ध्यान में रखते हुए interest rate बना लेती है.
अपने नजदीकी mudra eligible bank से आप exact interest rate और tenure time(loan return करने का समय) पता कर सकते है.
नीचे दिए कुछ बैंक लिस्ट और उनके mudra loan interest rate and return tenure के बारे अंदाज आ जायेगा.

Mudra Bank Name Mudra Interest rate Tenure
State Bank of India 17.80% 1-4 years
HDFC 12.75% to 20% 1-5 years
Kotak Mahindra Bank 11.5% to 18% 1-5 years
Citibank 12.75% to 15.75% 1-5 years
Standard Chartered Bank 12.50% to 17% 1-5 years
ICICI Bank 11.49% to 17.50% 1-5 years
Allahabad Bank 13.70% 1-5 years
Bank of Baroda 14.15% 1-3 years
Bank of Maharashtra 15.20% 1-3 years
Bank of India 12.7% to 14.7% 1-3 years
Canara Bank 13.65% 1-3 years
Central Bank 12.70% 1-3 years
Dena Bank 13 % to 14% 1-3 years
IDBI Bank 12.75% to 13.75% 1-5 years
Indian Bank 12.65% to 13.65% 3 years
Indian Overseas Bank 14.70% 1-5 years
South Indian Bank 14.80% 1-4 years
State Bank of Bikaner and Jaipur 13.2% to 14.2% 1-5 years
State Bank of Hyderabad 15.25% to 15.75% 1-3 years
State Bank of Mysore 16.90% 1-3 years
State Bank of Patiala 12.65% to 14.65% 1-5 years
State Bank of Travancore 13.2% to 13.45% 1-5 years
Union Bank of India 14.4% 1-5 years
Vijaya Bank 13.7% 1-5 years

Budget 2018 में Mudra yojana के लिए तय की गए बाते

2018 के budget में finance minister Arun Jetley ने बताया की mudra loan yojana अच्छी तरह से व्यक्तियों को उपयोगी साबित हो रही है. यह साल के budget में mudra loan का target double किया गया है, और इसकी कीमत Rs.2,44,000 crore तय की गयी है. वित्तीय मत्री ने यह भी कहा की mudra yojana में यह वर्ष में दलित, महिला और आदिवासियों के लिए प्रधानता दी जायेगी.

More Related Articles -

Leave a Reply to RAMVARAN KUMAR

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

25 Comments

  1. Prasad Maitra says:

    wonderful article. I am glad that you have written a post on it. Please tell me which font are you using.

  2. Hello Prasad, Thanks for the appreciation.

    I am using Karmafont which is available free at google fonts libary.

    PRO TIP: you can use WhatFont chrome extension to check font name and font size of web pages 🙂

  3. Binay pandit says:

    Sirj mere kobhi chaie 1lon kise milga .

  4. Hello Binay, agar aapko kuch business hai aur aapko MUDRA loan chahiye to aap apni najdiki Bank me visit kare aur scheme ke baare me pataa kare.

  5. amit sharma says:

    sir
    kya me bahan ke lia mudra loan mil sakta hai

  6. agar aapka koi business hai aur aap isse badhana chahte hai to hi aapko MUDRA loan mil sakega.

  7. sunil Kumar ram says:

    yojana to sahi h par bank dene k lia teyar nahi ho to kay karna hoga

  8. Hello Sunil,
    aap dusre bank me try kar sakte hai.

  9. Sir ji kitne din ki process hai, i mean kitne dino ke andar loan mip sakta hai

  10. nyc mere ko b chai y loan kaise milega sir g

  11. Nanabhau Meshram says:

    Nice,very knowledgeable sir

  12. Is there Mudra application fee at the bank?
    Beware of the Indian banks who charge application fee and don’t give people loan.

  13. Ashish Malik says:

    Hello Sir..
    Mai Ashish Malik ek private job krta hu Mujhe yha pata krna tha ki agr mai mudra loan k thru Tractor khridna chahta hu.. To kya mujhe mudra loan se loan mil sakta hai???
    Plz reply sir

  14. Hi, MUDRA loan maujuda business badhane ke liye liya ja sakta hai. agar aapko nya business start karna hai to aap pmegp loan ke liye aaply kar sakte hai.

  15. santosh sah says:

    mudra loan state bank of india jogbani pin no -854328 araria bihar ka bank Q nhi dyna chahti
    kay mudra loan flash yojna hay.
    i am shopkeper hu.

  16. Pradeep Kumar Gupta says:

    Koi bhe bank ka manager mudra lone nahi de raha hai mai bahut pareshani me hu koi rojgar karu mai berojgar hu apna parivar ko kaise rakhu ya him log khud khusi kar le iske jemmedari sarkar ya bank ki hogi….. Jai hind

  17. Ashok Kumar Gupta says:

    Mera lone pass ho gaya hai aur file bhi bank me hai 10 lac ka hua tha pr use 5 lac pass kiya gaya hai…. January 20018 se bank me hai jb jata hoo tb bahana bataya jata hai itr Lao. Gst Lao.. kuch na kuch bataya jata hai… Hum kya kare….. kaha pe sikayt kare..

  18. RAMVARAN KUMAR says:

    Loan

  19. Sushil kumar says:

    Hello sir
    I want loan for my busniss delopment

  20. Veerbahadur manjhi says:

    Kya mudra lone online apply kar sakte hai?

    Aur hame kitna lone mil sakata hai?

  21. Gulabsingh says:

    Bonk lon Lena he kirana dukan dalna he

  22. Gulabsingh says:

    Bonk lon Lena he kirana dukan dalna he

  23. VIKKI GUPTA says:

    SIR kya aap is loan ka pura prosses bta skte hai plz aur is
    loan ka interst kitna lgta hai is ki puri jankari kya aap email par send kar skte hai
    mujko bussines ko aage badane ke liy loan chahiya tha so I need a full details
    plz send me fast