Jio prime membership hidden t&c. खरीदने से पहले जरूर पढिये

jio prime

Jio ने Prime Membership का एलान कुछ दिन पहले कर दिया है। इसके साथ ही Jio ने prime membership की कुछ terms and conditions भी अपने site पे जारी की है। इनमेसे कुछ शर्तों को 99 Rs. recharge करने से पहले जानना बहुत जरूरी है। इस पोस्ट में हम इन्ही शर्तो के बारे में बताएंगे जिन्हें jio ने public में नहीं बोला है। कई लोग इन शर्तों को नजरअंदाज कर देते है website पे जाके check नहीं करते। कंपनिया इसी चीज का फायदा उठाती है।

Jio Prime Membership hidden Terms and Conditions.

1) आपको महीने में कम से कम 149 रुपयों का रिचार्ज करना ही होगा

Jio ने यहाँ पे बोहोत ही बढ़िया खेल खेला है। Ambani ने अपने speech में बताया था कि यह membership 1 साल तक वैध रहेगी। लेकिन उन्हीके site पे यह साफ़ लिखा है कि अगर आप prime member बन जाते है और किसी कारन आप किसी एक महीने में कोई रिचार्ज नहीं करते तो आपकी prime membership ख़त्म हो जायेगी । और इसका ही मतलब आपका jio connection close कर दिया जायेगा ।

अगर आप prime member है तो आपको काम से कम कुल मिलाके 149 का रिचार्ज करना ही होगा।

2) No unlimited data at night

jio welcome offer में दि जानेवाली सबसे बढ़िया सेवा night unlimited data को जियो ने prime membership offer ने बंद कर दिया है। 1 April से आपको किसी भी device (Jio SIM, Jio Fi, Jio wifi) में आपको रात में फ्री डाटा नहीं मिलेगा।

3) No unlimited outgoing calls. No “Unlimited Maza Continue Hoyenga”

Jio के साइट पे यह साफ़ तरह से नहीं कहाँ है कि आपको unlimited calls मिलेगी। हालाकि site पे jio to jio free unlimited calls का जिक्र किया गया है। अब jio ने ये भी कहा है की अगर कोई कॉल्स को commercial use के लिए use करता है और बोहोत ज्यादा कॉल्स करता है तो उसका connection बंद कर दिया जायेगा।

इन सभी बातों से यही पता चलता है कि अब unlimited calls नहीं कर सकते। हालाकि bloomberg.com के रिपोर्ट के अनुसार आप 1000 minutes तक free calls कर सकते है।

4) No free calls if you don’t recharge

अगर आप एक प्राइम मेंबर है और किसी कारन 303 rs. या अन्य कोई भी रिचार्ज नहीं करते तो आपको किसी भी प्रकार की free outgoing कॉल्स नहीं मिलेगी। इसी तरह अगर आप prime member नहीं तो भी आपको फ्री कॉल्स नहीं मिलेगी।

5) आप WiFi hotspot के जरिये सिर्फ एक ही device को connect कर सकते है।

Jio welcome offer में आप एक hotspot पे 10 device connect कर सकते थे । लेकिन नए ऑफर में आप सिर्फ 1 ही device को connect कर सकते है।
अगर आप jio ग्राहक है तो यह सभी terms and conditions को ध्यान में रखके निर्णय लीजिये और अपने पैसों का ठीक से उपयोग कीजिये।

अगर आपको पास ऐसी ही कुछ जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताना न भूले । यह पोस्ट helpful लगी तो अपने विचार और सुझाव comment या contact us page से जरूर बतायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.