आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये? Income certificate online kaise banaye in Hindi

Income certificate online kaise banaye

Income certificate याने की आय प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जो आपको कई सारे कामों में उपयोगी आता है. यह सर्टिफिकेट कई सरकारी लाभकारी योजनाओं के पत्रता निकष के लिए जरुरी दस्तावेज के रूप में पेश किया जा सकता है. यह लेख में आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये यह विस्तार में बयाता गया है. साथ ही income certificate क्या है , इसके फायदे क्या है ? income certificate online kaise banaye, और offline कैसे बनाये यह सभी जानकारी आसान शब्दों में बताई गयी है.

आय प्रमाण पत्र क्या है? Income certificate kya hai in hindi

यह एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो आपकी और आपके फॅमिली की साल की income को प्रमाणित करती है. आपके परिवार की सालाना आय राशी कितनी है यह income certificate में लिखा होता है. यह प्रमाण पत्र एक साल के लिए ही वैध होता है.

आय प्रमाण पत्र फाइनेंसियल वर्ष याने की अप्रैल महीने से अगले साल के मार्च महीने तक बनाया जाता है. जैसे की अगर आपको आज income certificate निकलना है तो यह आपको अप्रैल २०१७ से मार्च २०१८ तक का मिलेगा.

income certificate को Tahsildar के द्वारा प्रमाणित किया जाता है. लेकिन कुछ राज्यों में/प्रदेशों में को District Magistrate / Collector, Revenue Circle Officers, Sub Divisional Magistrates जैसे ऑफिसर्स को income certificate को अनुप्रमाणित करने का अधिकार दे दिया है.

यह प्रमाण पत्र को कुछ राज्यों में / प्रदेशों में EWS certificate ( conomically Weak Section Certificate) भी कहा जाता है.

आय प्रमाण पत्र के फायदे क्या है? Benefits of Income Certificate in Hindi

यह प्रमाण पत्र के कई सारे फायदे है. अपने राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आय प्रमाण पत्र जरुरी होता है. इनमेसे कुछ फायदे निचे बताये गए है.

  • College/school में EBC scheme का लाभ उठाने के लिए income certificate जरुरी होता है.
  • कई कॉलेज/universities में income proof के जरिये स्कालरशिप दी जाती है.
  • Domecile Certificate, Ration card, आदि प्रमाण पत्र को बनवाते समय आय प्रमाण पत्र काम में आता है.
  • सरकारी अस्पताल, कुछ निजी अस्पतालों में कम कीमत में operation , इलाज या free दवा पानी जैसी योजना होती है. यह योजना का लाभ उठाने के लिए income certificate जरुरी होता है.
  • प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए भी income certificate जरुरी है.

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Income certificate online kaise banaye in Hindi

income certificate आप ऑनलाइन तरीके से भी बना सकते है. अब आपको लम्बी कतार में खड़े रहने की जरुरत नहीं है. आप किसी भी समय और बेहद कम समय में , कम दस्तावेजों से अपना आय प्रमाण पत्र निकाल सकते है.

Income certificate online kaise banaye यह जानने से पहले इसके लिए क्या क्या जरुरी दस्तावेज लगते है यह देख ले.

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज जरुरी है? Documents Required for Income Certificate

  • Identity Proof ( इनमेसे कोई भी एक)

  • Proof of Address (इनमेसे कोई भी एक )

इसके साथ ही आपकी income कितनी यह सुनिश्चित करने के लिए गाँव के तलाठी, या ग्रामेवक का प्रमाण पात्र जरुर बना ले.

Income Certificate online बनाने का तरीका – step by step guide

अपना आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए कई राज्य सरकार ने अपने राज्य का ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. यह पोर्टल के जरिये आप online income certificate के साथ अन्य कई सारी सेवायें ऑनलाइन पा सकते है.

आपको यही पोर्टल को अपने फ़ोन या computer में ओपन करना है. महाराष्ट्र के लिए यह पोर्टल की website है, https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in , मध्य प्रदेश के लिए http://mpedistrict.gov.in/, ऐसे ही आपने राज्य का ऑनलाइन government portal को विजिट करना है. (राज्यनिहाय website की लिस्ट article के अंत में दी है).

सभी राज्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है. हम यह article में महाराष्ट्र के लिए ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये यह देखते है.

Step1: सबसे पहले पोर्टल में register कर ले. आप आधार card, mobile number से register कर सकते है.

Step2: अब दिखाई गयी सर्विसेज लिस्ट से Revenue Department के option को चुने.

Step3: अब screen पर दिखाए गयी लिस्ट में से Income Certificate के option पर क्लिक करे.

Step4: अगले screen पर आपको required documents for income certificate की लिस्ट दिखाई देगी. सभी जरुरी documents की स्कैन कॉपी आपको तैयार करनी है. यह documents अगले स्टेप्स में आपको website पर अपलोड करने है.

Step5: अगले screen पर अपनी पर्सनल details को सही सही दर्ज करे. साथ ही income proof के लिए आप कौनसा document देने वाले है यह भी चुने.

Step6: next screen पर अपने सभी documents को अपलोड करे.

Step7: यह step में आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है. यह पेमेंट आप अपने ATM card ,UPI से कर सकते है.

अब आपका आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन जमा हो गया है. अब १५ दिन बाद आपका certificate बन जाएगा और digitally signed online certificate आप अपने डैशबोर्ड में लॉग इन कर के download कर सकते है.

Online Income Certificate को track कैसे करे?

आवेदन submit होंने के बाद १५ दिन में आपका certificate बन जाएगा. अगर आपको इसे ट्रैक करना है तो online पोर्टल पर लॉग इन करे और home पेज से tracking details सेक्शन से आपको आपके application की सभी details दिखाई देगी.

यहाँ से आवेदन submit होने के बाद पेमेंट प्रोसेस, फ़िलहाल आपका application कहा  pending है यह सभी details दिखाई देगी.

Offline तरीके से आय प्रमाण पत्र कैसे निकले?

income certificate को आप offline भी बना सकते है. अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से आप यह कम कर सकते है.

Step1: अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या महासेतु केंद्र में जाए.

Step2: वहा पर के ऑफिसर के पास अपने documents जमा करे.

Step3: अब वह ऑफिस आपका online income certificate के लिए आवेदन करेंगे और आपका CIDR ID बन जाएगा.

Step4: आपके सभी documents स्कैन कर के अपलोड किये जायेंगे और फॉर्म submit हो जाएगा.

Step5: यह फॉर्म अब तहसीलदार के कार्यालय में ऑनलाइन भेजा जायेगा और इसक SMS आपको प्राप्त होगा.

Step6: फॉर्म के लिए जरुरी Fees अदा करे और रसीद ले ले.

Step7: आय प्रमाण पत्र बन जाने के लिए कम से कम 7-8 दिन का समय लगेगा. रसीद पर दी गयी तारिक पर CSC को विजिट करे और अपना certificate प्राप्त करे.

इसी तारीके से आप अपना आय प्रमाण पत्र offline तरीके से भी बनवा सकते है.

सारांश

अब आय प्रमाण पत्र बनवाना बेहद आसन हो गया है. आप ऑनलाइन तरिएक से apply कर के अपना प्रमाण पत्र पा सकते है. इसके साथ ही आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर से यह income certificate बनवा सकते है.

More Related Articles -

Leave a Reply to Ankit Kumar mahto

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

5 Comments

  1. Dharmpal singh says:

    mere pass csc nhi hai to kya mai income sertificate dal skata hun

  2. Rohan Choudhary says:

    I praman Patra

  3. Ram Dayal says:

    Mujhe income certificate banwana hai

  4. Ankit Kumar mahto says:

    Jaldi Bana dejeyi

  5. Maine document me pancard,voter ID Card, Aur sddress proof dia hai ho jyga na