gmail ka password recovery kaise kare? जीमेल का पासवर्ड भूल जाने पर अकाउंट रिकवर कैसे करे?

gmail password recovery

Google का product gmail काफी पॉपुलर है. Email भेजने या पाने के लिए बनाया गया यह product को तकरीबन सभी लोग इस्तेमाल करते है. लेकिन कई बार हम gmail का password भूल जाते है और बड़ी समस्या हो जाती है. इसी में अगर आपने नया फ़ोन लिया है या अपने फ़ोन को format किया है तो आपको अपने gmail का password पता होना जरूरी है. यह गाइड में gmail password recovery की मदद से अपना जीमेल पासवर्ड कैसे वापीस पाए यह विस्तार में बताया गया है.

Gmail password भूल जाने पर आप यह काम नही कर सकेंगे.

असल में gmail का account अन्य गूगल के सभी products के लिए लागू होता है. इसीलिए अगर आप अपना gmail password भूल गए तो अन्य कई सारि सेवाओं का लाभ नही उठा पाएंगे. जैसे youtube login, google drive, phone से sync किये गए contacts, google chrome में save किये गए passwords, bookmarks, google tez app, playstore आदि.

Gmail password भूल जाने की सबसे बड़ी problem तब होती है जब आप अपने फ़ोन को फॉरमेट करते है और आपको gmail का password पूछा जाता है. यह case में gmail password recovery करना बेहद जरूरी हो जाता है.

जीमेल के पासवर्ड को भूल जाने पर फिर से पता कैसे करे? Gmail password recovery guide in Hindi

सबसे पहले अपने computer में gmail.com site को open करे.

अब अपना email id दर्ज करे और next बटन पर क्लिक करे. अब password box के नीचे दिए गए “forgot password?” के option पर क्लिक करे.

gmail password recovery
अब आपके सामने ओपन हो गए window से आपको 6 विकल्प मिल जाएंगे जिससे आप अपना gmail password recover कर सकेंगे.
यह सभी विकल्प नीचे विस्तार में बताये गए है.

1. पुराना पासवर्ड दर्ज करे और अपना gmail password recover करे

Forgot password दबाते ही आपको आपका पुराण पासवर्ड एंटर करने को कहा जाएगा . अगर आपको अपना पुराण पासवर्ड याद है तो वह एंटर करे और NEXT बटन दबाये.

gmail password recovery

अगर अपने सही पासवर्ड दर्ज किया तो आप signin हो जाओगे.

लेकिन अगर आपने गलत पासवर्ड दर्ज किया हो तो आपको विकल्प2 की option की स्क्रीन दिखगी.
इसी तरह अगर आपको आपका पुराना पासवर्ड पता नही है तो Try another moethod ऑप्शन पर क्लिक करे और अगला विकल्प इस्तेमाल करे.

जरुर पढ़े – फ़ोन से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करे?

2. Recovery Email Address verify कर ke google account recover kare

यह विकल्प में आपसे आपका रिकवरी email id पूछा जाएगा. दिए गए जगह पर अपका पहले से ही set किया हुआ recovery email id दर्ज करे और Next बटन दबाये.

आपको आपका recovery id याद नही है तो इसी स्क्रीन पर आपको email id का hint दिया जाएगा जिससे आप अपने recovery id का अनुमान लगा सकते है.

gmail password recovery

  • सही सही recovery email डाले और SEND button दबाये.
  • अब आपके recovery mail पर verification code आएगा ,इससे स्क्रीन पर दिए गए जगह पर सही सही दर्ज करे.
  • Next button दबाते ही आपको नया password दर्ज करने को कहा जाएगा जिससे gmail password recovery हो जाएगी और आप अपने पसंद का नया पासवर्ड set कर पाएंगे.

अगर यह विकल्प से अपना gmail password recover नही हुआ तो Try another mothod के option को दबाये और अगले विकल्प में जाए.

3. Gmail account create करने की date दर्ज करे

यह विकल्प में gmail id jis तारीख को बनाया था वह दर्ज करनी है. अगर आपको यह तारिक पता है तो स्क्रीन पर month और year select करे और next बटन दबाये.

gmail password recovery

अगले स्क्रीन पर अपना Alternate Email id दर्ज करे और Next button पर क्लिक करे.

अब गूगल रिव्यु करेगा और कुछ ही दिन में आपको ईमेल आएगा जिसकी मदद से आप new password सेट कर सकते है.

4. Google App code दर्ज करे

यह विकल्प तभी इस्तेमाल होगा जब आपके फ़ोन में email id add किया हो.

  • अपने फ़ोन के settings में जाए और google option को select करे.
  • अब google account select करे और security tab पर क्लिक करे.
  • Signing in to google option के नीचे दिए गए विकल्पों में से security code के option को चुने.
  • स्क्रीन पर code 1 और code 2 दिखाया जाएगा.
  • अब यह कोड gmail password recovery के स्क्रीन पर दिए गए जगह पर दर्ज करे और नेक्स्ट बटन दबाये.

अब आपको new password set करने को कहा जाएगा और आपका Gmail account recover हो जाएगा.

जरुर पढ़े – IRCTC Registration कैसे करते है ? step by step full guide हिंदी में!

5. Phone number verify कर के Gmail account recover करे

यह विकल्प में Gmail से set किया हुआ mobile number एंटर करे और send button दबाये.

gmail password recovery

आपके फ़ोन पर अब एक कोड आएगा, यह कोड स्क्रीन पर दर्ज करे और next बटन दबाये.

अब अपना नया जीमेल पासवर्ड दर्ज करे और account में लॉगिन करे.

6. Phone में मौजूद gmail लॉग इन की मदद से gmail account recovery करे

यह विकल्प में भी आपके फ़ोन में जिस gmail account password reset करना है वह पहले से ही लॉग इन होना जरुरी है.

  • Password recovery स्क्रीन पर आपको कोई भी एक random number code दिखाया जायेगा.
    gmail password recovery
  • अब आपके फ़ोन में एक notification आएगा जिसे क्लिक करे और आपको 3 codes दिखाये जायेंगे. यह code में से आपको recovery screen में दिखाया गया code को ही select करे
    gmail password recovery
  • सही code चुनते ही आप नया password दर्ज कर सकेंगे.
More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment