इ पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे – E PAN card download by pan number in Hindi

E PAN card download by pan number

PAN Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. कई सारे सरकारी काम, योजनाओं के लिए PAN card की जरुरत होती है. असल में PAN card का मुख्य काम है tax के मामले में होता है जो आपके सभी IT fillings, IT returns आदि  का रिकॉर्ड रखता है. यह article में E PAN card download by pan number कैसे करते है यह बताया गया है. कई बार हमें PAN card soft copy की जरुरत पड़ती है और इससे PAN card print करना भी आसान हो जाते है. यह लेख में पैन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी Hindi में विस्तार में बताई गयी है.

PAN Card download करने के लिए ज़रुरी चीज़े

  • Email ID – आपके पास valid email id होना ज़रुरी है. आप gmail.com से में अपना ईमेल id free में बना सकते है.
  • PAN number – आपका PAN number आपको पता होना ज़रुरी है.
  • Aadhar card – अपना Aadhar number अपने पास रखे.
  • आधार में register किया हुआ mobile number आपके पास रखे.

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे – E PAN card download by pan number in Hindi step by step guide

आप 2 तरीकों से यह काम कर सकते है. दोनों भी तरीके बिलकुल सुलभ है और कुछ ही मिनट में आप E PAN card download कर सकते है. दोनों भी तरीके निचे विस्तार में बताए गए है.

तरीका 1 – Digilocker App / website से E PAN card download करे

पैन कार्ड डाउनलोड करने का यह सबसे आसान तरीका है. किसी भी समय आप अपने फ़ोन से pan card copy download कर सकते है और देख सकते है.

1. अपने फ़ोन में DigiLocker app को install करे. अगर आप computer इस्तेमाल कर रहे है तो browser में https://digilocker.gov.in/ की साईट को ओपन करे.

2. अब आपको digilocker में register करना है. इसके लिए आपका Aadhar card और mobile number जरुरी है. जाने digilocker में register कैसे करते है .

3. लॉग इन करते ही आपको Add document पे क्लिक करे और अपना PAN number दर्ज करे.

4. अपना PAN card digilocker में लिंक होने के बाद अब आप इसे किसी भी समय डाउनलोड कर सकते है.

E PAN card download by pan number

5. menu में से Issued documents पर क्लिक करे और PAN card option के सामने PDF icon पर क्लिक करे. तुरंत आपका E PAN PDF रूप में download हो जाएगी.

E PAN card download by pan number

इसी तरह बहुत आसानी से E PAN Card download by PAN number कर सकते है. यह तरीके से download किया हुआ pan card digitally signed होगा जो एक वैध दस्तावेज है.

ज़रुर पढ़े – नाम और जन्म तिथि से aadhar card डाउनलोड कैसे करे

तरीका 2 – NSDL पोर्टल से E PAN card download by PAN number

यह दूसरा तरीका भी आसान है और official website से यह काम कर सकते है.

ध्यान रखे की यह तरीके से E PAN card download by pan के लिए आपको 66 rs fees ऑनलाइन अदा करनी होगी. लेकिन यह तरीके से प्राप्त हुआ PAN card बिलकुल physical pan card जैसे होगा और ना की तरीका 1 में प्राप्त हुआ डिजिटल PAN card जैसा.

ऊपर दी गयी ज़रुरी चीज़े पूरी करने के बाद आप नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आसानी से अपना सिर्फ PAN number के जरिए PAN card download कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने computer/smartphone में PAN card की official website nsdl को ओपन करे. – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

2. screen पर ओपन हो गए फॉर्म के सबसे पहले option – Apply Online को select करे.

3. अब Application Type option से सबसे आखिरी option – Reprint PAN Card को चुने और category में Individual चुने.

E PAN card download by pan number

 

4. अब आगे form में पूछी गयी Applicant Information सेक्शन में अपनी सारी details सही सही दर्ज करे. यहाँ पर अपना PAN number और Email ID दर्ज करना बिलकुल ना भूले.

5. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.

6. अब अगले screen पर Temporary Token number दिया जायेगा जिससे कही पर लिख के रखे. साथ ही यह code आपके email id पर भेज दी जाएगी.

E PAN card download by pan number

7. इसी screen से अब Continue with PAN application form के बटन पर क्लिक करे.

8. ओपन हो गए नए screen से अब आपको और कुछ details दर्ज करनी है और कुछ documents भी अपलोड करने है.

अगर आपके पास  Temporary Token number है तो आप किसी भी समय nsdl साईट की ऊपर दी गयी लिंक से Registered user tab में अपना टोकन नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि आदि दर्ज करने पर E PAN card download कर सकते है.

9. फॉर्म में से सबसे ऊपर का option Submit digitally through e-KYC & e-Sign option को चुने.

10. आगे फॉर्म में से Whether Physical PAN Card is required? के option को NO चुने.

E PAN card download by pan number

 

11. बाकी फॉर्म में से सभी details सही सही भर दे और Next बटन पर क्लिक करे.

12. अब अगले screen पर पूछे गए documents अपलोड कर दे. जाने फ़ोन से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करते है.

13. आखिरी में Submit button पर क्लिक करते ही पेमेंट पेज आ जायेगा.

पेमेंट पूरा होते ही आपके email पर E PAN card PDF copy प्राप्त हो जाएगी.

आप अब इसे download कर सकते है और किसी भी समय प्रिंट कर सकते है.

तरीका 3 – UTITSL वेबसाइट से अपना E PAN download by PAN number

यह तरीका काफी हद तक दूसरे (तरीका २) जैसा ही है और आप यह तरीके से आप आसानी से अपना pan card download कर सकते है.

1. UTI की वेबसाइट को अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ओपन करे – https://www.pan.utiitsl.com/PAN/

2. अब Download E PAN बटन पर क्लिक करे.

click on download e pan

3. नए विंडो में अब एक पेज खुलेगा. यह पेज से अपना PAN number , date of birth और captcha code सही सही दर्ज करे और बाद में Submit बटन पर क्लिक करे.

enter pan number and date of birth to download e pan card

4. सभी जानकारी सही होने पर आपको एक message दिखाई देगा. जिसमे आपको Aadhar card के जरिए अपना pan card डाउनलोड करने के बारे में पूछा जाएगा. यहाँ पर Yes चुने.

select yes to download e pan

5. अब अगले स्क्रीन पर अपना Aadhar number दर्ज करे और Get OTP पर क्लिक करे.

enter aadhar and click on get otp

6. अब अपने फ़ोन number पर प्राप्त हुआ code स्क्रीन पर दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे.

7. अगले screen पर अपना mobile number, ईमेल id और captcha दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे.

enter mobile number and email id to download pan card

8. अगले स्क्रीन पर OTP प्राप्त करने का विकल्प चुने ( सिर्फ SMS, सिर्फ email या दोनों भी इन में से कोई भी एक चुने).

select mode of otp and click on get otp

9. इसी screen पर captcha code दर्ज करे और Get OTP पर क्लिक करे.

10. otp दर्ज करे और डिक्लेरेशन statement पर tick करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे.

11. अगले screen पर अब आपको payment gateway चुनना है. बाद में payment process पूरी करे.

select gateway to pay and download pan card

12. payment पूरा होने पर आपको E pan card download करे का आप्शन दिख जाएगा.

इसी तरह आप UTITSL की वेबसाइट अपना पैन कार्ड डाउनलोड करे सकते है.

ज़रुर पढ़े – Whatsapp से PNR status और Live train status कैसे चेक करे

सारांश –

digital के इस ज़माने में अब आप कई काम अपने फ़ोन से ही कर सकते है. इसी के चलते आप अब अपना PAN card भी ऑनलाइन download कर सकते है. यह पोस्ट में E PAN card download by pan number के तीन तरीके बताए है जिससे आप आसानी से यह काम कर सकते है. दोनों भी तरीकों के अपने अपने फायदे और नुकसान है. आप किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपना इ पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नीचे कमेंट में ज़रुर बताए. या फिर आप हमें ईमेल के जरिए भी संपर्क कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments

  1. biswprtap singh says:

    Sar mera pan card banana hai kaise banega bataiy na

  2. Hi, aap online apply kar ke apna PAN card bana sakte hai