ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर नया कैसे निकाले? Duplicate Driving licence kaise nikale hindi me puri jaankari

Duplicate Driving licence kaise nikale

Driving Licence किसी भी वाहन को चलाने के लिए ज़रुरी होता है. अगर आपके पास अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप ऑनलाइन तरीके से अपना driving licence निकाल सकते है. लेकिन अगर आपने driving licence निकाला है पर वह खो गया है तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बिना driving licence वाहन चलाने पर आपको चलान भरना पड़ेगा (आप यह ट्रैफिक traffic चलान ऑनलाइन pay कर सकते है). किसी भी प्रकार की परेशानी ना करनी पड़े इसी लिए आपसे अनुरोध की duplicate driving licence निकाल ले. आज के यह गाइड में इसी के बारे में विस्तार में बताया गया है. लेख में duplicate driving licence kaise nikale इसकी सभी जानकारी Hindi में विस्तार में और आसान शब्दों में बताई गई है.

Online duplicate driving licence निकालने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

1. Driving licence का नंबर.

2. फ़ोन या कंप्यूटर में driving लाइसेंस की photo copy या image.

3. Driving Licence बनाते समय दिया गया mobile number आपके पास रखे.

4. आपकी जन्म तिथि.

5. Debit Card/Credit Card/Net banking – ऑनलाइन payment करने के लिए

ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले? Online Duplicate Driving licence kaise nikale hindi me puri jaankari

नीचे दी गई जानकारी से आप आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर से घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस फिर से निकाल सकते है.

A. Duplicate Driving Licence निकालने के लिए वेबसाइट खोले

Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में परिवहन की वेबसाइट को खोले – https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do

Step 2: दिखाई गई लिस्ट से अपने राज्य का नाम चुने.

Step 3: अब अगले पेज में से बाएँ दिशा में एक menu दिख जाएगा. यह menu में से Apply Online विकल्प पर क्लिक करे.

click on duplicate driving licence apply form

Step 4: अब विकल्प के नीचे कुछ और विकल्प दिखाए जाएँगे. वह लिस्ट में से Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर क्लिक करे.

Step 5: अगले पेज से अब कुछ निर्देश दिखाए जायेंगे. सभी निर्देश पढ़े और Continue बटन पर क्लिक करे.

B. Driving Licence number दर्ज करे और डिटेल्स अपडेट करे.

Step 6: अगले पेज में अपना driving licence number,  सही सही दर्ज करे. number दर्ज करते ही आपको आपके लाइसेंस की पूरी डिटेल्स दिख जायेगी. सभी जानकरी सही होने पर Conformed that the above Driving Licence details are mine यह विकल्प से Yes चुने.

 

Step 7: इसी पेज पर अब date of birth, अपना राज्य, RTO का नाम और PIN code यह सभी जानकारी दर्ज करे और Continue button पर क्लिक करे.

enter driving licence and rto name

 

Step 8: अगले step में आप driving licence अपडेट कर सकते है. यहाँ पर आप अपना mobile number, एड्रेस का कुछ भाग ( जैसे गाव, तहसील) और आपकी निजी जानकारी ( जैसे रक्तगट, आपका शिक्षण आदि) अद्यावत कर सकते है. (ध्यान रखे की यह पेज में * की गई जानकरी दर्ज करना अनिवार्य है). सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप Continue बटन पर क्लिक कर सकते है.

enter personal details and update mobile number1

C. डुप्लीकेट लाइसेंस क्यों निकलना चाहते ही इसका कारण चुने

Step 9: अगले पेज में अब आपको कुछ विकल्प दिखाए जायेंगे जो आप ऑनलाइन कर सकते है. यहाँ से   विकल्प के सामने tick mark कर दे और Proceed बटन पे क्लिक करे.

Step 10: अब अगले screen से duplicate driving licence क्यों निकलना चाहते है इसका कारण चुने और रिमार्क के डिटेल्स लिखे.

select reason of duplicate driving licence

Step 11: इसी screen पर पर अब declare की statement पढ़े और tick mark करे, captcha code सही सही दर्ज करे और Continue बटन पर क्लिक करे. आपके mobile number पर भी इसके बारे में SMS के द्वारा बताया जायेगा.

accept the declaration to rpocced duplicate driving licence application

Step 12 : अब स्क्रीन पर आपको एक Bar code और application number दिखाया जायेगा. स्क्रीन को कुछ नीचे स्क्रॉल करने पर दिए गए बटन से आप duplicate driving licence application फॉर्म की कॉपी save कर सकते है.

D. ऑनलाइन पेमेंट करे

Step 13: Next बटन पर क्लिक करे और अगले पेज में आपको payment process पूरी करनी है. आपको screen पर duplicate driving licence की fee दिखाई जाएगी. Payment gateway से SBI E Pay पर क्लिक करे और captcha code दर्ज करे.

pay duplicate driving licence fee

Step 14: Pay Now बटन पर क्लिक करे और आपकी बैंक डिटेल्स/कार्ड डिटेल्स दर्ज कर के process पूरी करे.

कुछ ही दिन में आपके घर के पते पर पोस्ट के माध्यम से आपका duplicate licence मिल जाएगा. Duplicate Driving licence kaise nikale की प्रक्रिया आप यह 14 step में आसानी से पूरी कर सकते है.

सारांश

गाइड में ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर नया कैसे निकाले के बारे में दी गयी जानकरी से आप आसानी से अपने घर बैठे फ़ोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन तरीके से नया डुप्लीकेट लाइसेंस निकाल सकते है. अगर आपको Duplicate Driving licence kaise nikale बारे में किसी भी प्रकार का सवाल या परेशानी है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.

More Related Articles -

Leave a Reply to Deepak

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

5 Comments

  1. मेरा ड्राइविंग लाइसेंस पानी में गिर गया अब उस पर लाइसेंस नंबर दिखाई नहीं दे रहा क्या दूसरा लाइसेंस निकल सकता है

  2. जरूर मिलेगा, कृपया आप दिए गए निर्दोषों का अनुसरण कर के नया ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।

  3. Vikash saini says:

    Nice information

  4. Karan sharma says:

    मुझे लाइसेंस चाहिए

  5. Sumit Kumar shah says:

    Licence