वोटिंग लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजे | Voter List me apna naam kaise dekhe

check my name in voter list

संविधान में दिए गए हक़ के अनुसार सभी १८ साल के ऊपर के भारतीय नागरिकों को मतदान (voting) का अधिकार दिया गया है. जो सदस्य voting के लिए पात्र है और जिनका नाम voting लिस्ट में मौजूद है उन्हें Voter ID Card दिया जाता है. अगर आपके पास यह card नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. आज के यह पोस्ट में अपना नाम Voter List में कैसे खोजें (Voter List me apna naam kaise dekhe) और Voter ID Card Download कैसे करे यह विस्तार में बताया गया है.

अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे खोजें? Voter List me apna naam kaise dekhe | How to check my name in voter list in Hindi.

1. सबसे पहले आपको अपने Smartphone / Computer में सरकारी website https://www.nvsp.in/ को browser में ओपन करे.

2. अब ओपन हो गए होमपेज से “Search Your Name in Electoral Roll” के option का चुनाव करे.

3. नए विंडो में आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा. यहाँ से आप विवरण द्वारा खोज/Search by Details और पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No ऐसे दोनों तरीकों से अपना नाम खोज सकते है.

4. पहले विकल्प का चयन करे और दी गयी सभी details सही सही दर्ज करे –

check my name in voter list

  1. नाम/Name – अपना पूरा नाम यहाँ सही सही दर्ज करे
  2. पिता / पति का नाम (Father’s/Husband’s Name) – अपने पिता का पूरा नाम यहाँ दर्ज करे.
  3. उम्र/Age – अपनी उम्र की संख्या यहाँ दर्ज करे.
  4. जन्म तिथि/DoB – जन्म तारीख या दर्ज करे.
  5. लिंग/Gender – Male, Female या Other का चयन दिए गए लिस्ट से चुने.
  6. राज्य/State – अपना राज्य का नाम दिए गए लिस्ट में से चुने.
  7. ज़िला/District – जिले का नाम दिए गए लिस्ट में से चुने.
  8. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/Assembly Constituency – अपने मतदान विधानसभा का चुनाव दिए गए लिस्ट में करे.
  9. CAPTCHA Code – दिए गए box में दिखाया गया code सही सही दर्ज करे.

5. सभी details सही सही दर्ज करने के बाद खोजें/Search बटन पर क्लिक करे और अपना नाम वोटर लिस्ट में खोजने की प्रक्रिया जारी करे.

6. अब इसी फॉर्म के नीचे आपको voter list में नाम खोजने की प्रक्रिया के results दिखाए जायेंगे.

Voter List me apna naam kaise dekhe यह काम आप इन 6 स्टेप्स में पूरा कर सकते है.

इसी तरह आप आसानी से check my name in voter list से आपका नाम voter लिस्ट में है या नहीं यह खोज सकते है. अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते है. लेकिन अगर आपका नाम voter list में नहीं है तो फॉर्म में दर्ज की गयी सभी details सही है या नहीं यह जांचे और फिर से से अपना नाम खोजें. अगर फिर भी अपना नाम voter list में नहीं मिलता है तो आपको voting card online registration करके अपना नाम voting list में जोड़ सकते है.

ज़रूर पढ़े – नाम और जन्म तिथि से aadhar card डाउनलोड कैसे करे

ऑनलाइन तरीके से वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड कैसे करे. Voter id card download online step by step details in Hindi

अब जबकि आपका नाम voter list में मौजूद है , आप अपना online voter id card download कर सकते है.

1. ऊपर दिए तरीके से आपका नाम voter लिस्ट में ढूंढे और View details के बटन पर क्लिक करे.

2. नए विंडो में आपकी मतदाता details दिखाई जाएँगी. यहाँ से Print Voter Information के बटन पर क्लिक करे.

3. अब ओपन हो गए PDF file को आप save कर सकते है. चाहे तो आप इसे प्रिंट भी कर सकते है.

ज्यादा जानकारी के लिए – Online Voter ID card download कैसे करे यह गाइड पढ़े.

ध्यान रखे की , ऑनलाइन download किया गया voter id card , सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है और इससे आप identity card के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते. Voter ID card ऑनलाइन Apply करने के बाद आपको original voter id card आपके घर में by post मिल जाएगा.

ज़रूर पढ़े – EPF passbook download कैसे करे? UAN passbook online कैसे देखे

Summary

voter list में अपना नाम खोजना अब बेहद ही आसान है. यह article में इसी के बारे में (Voter List me apna naam kaise dekhe) विस्तार में बताया गया है. उम्मीद है की आपको यह गाइड पसंद आया होगा. यह पोस्ट में voter id card download के बारे में भी विस्तार में बताया गया है. अगर आपको कोई सवाल, सुझाव या कोई समस्या है तो नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

यह भी पढ़े – Pradhan Mantri Awas Yojana List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Thanks for sharing this article.. It was helpful