बिना रजिस्ट्रेशन LIC स्टेटस कैसे देखे? How to check lic policy status without registration

check lic policy status without registration

LIC of India कंपनी की तरफ से ग्राहकों को Life Policy दी जाती है. अगर आपके पास भी lic policy है तो यह गाइड आपके लिए उपयुक्त सभी हो सकता है. यह गाइड में LIC policy की स्थिति के बारे में बिना इंटरनेट के कैसे जाँच सकते है यह पता कर सकते है. आप अपने policy के बारे में सभी जानकारी जैसे अगले premium की date, premium रकम, लोन की स्थिति, बोनस की स्थिति, नॉमिनेशन की स्थिति आदि पता कर सकते है. how to check lic policy status without registration के बारे में सभी जानकारी Hindi में विस्तार में और step by step तरीके से बताई गई है.

lic policy status without registration check करने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. LIC Number – आपको अपना LIC number पता होना चाहिए. आपको यह number LIC policy के लैटर में मिल जाएगा.
  2. Registered mobile number – LIC policy खोलते समय दिया हुआ मोबाइल नंबर अपने पास रखे.
  3. मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना ज़रुरी है, इससे आप SMS भेज सके.

LIC Policy status में क्या क्या देख सकते है?

आप अपने policy account के नीचे दिए गए चीज़े पता कर सकते है

  1. premium status
  2. लोन स्टेटस
  3. बोनस स्टेटस
  4. नॉमिनेशन स्टेटस
  5. Revival स्टेटस

बिना रजिस्ट्रेशन LIC स्टेटस कैसे देखे? How to check LIC policy status without registration

अगर आपने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे दिए गए कुछ तरीकों से आप lic premium status देख सकते है.

तरीका 1 – SMS भेज कर LIC policy स्टेटस कैसे देखे? lic policy status by sms

  1. अपने फ़ोन में SMS app को खोले
  2. अब आपको जिस चीज का status देखना है वह status तय करे और नीचे लिखे फ़ॉर्मेट में न्यू message type करे.
    ASKLIC < policy no > PREMIUM/LOAN/BONUS/REVIVAL/NOMINATION
  3. अब यह message 9222492224 यह number पर भेजे.
  4. ध्यान रखे की आपके SIM में SMS भेजने के लिए बैलेंस होना ज़रुरी है.
  5. message भेज ने के कुछ समय बाद ही आपको LIC की तरफ से LIC policy status का मैसेज आ जाएगा.

इसी तरह आप how to check lic policy status without registration का यह प्रोसेस पूरा कर सकते है.

यह भी पढ़े – LIC online payment कैसे करे

तरीका 2 – कॉल कर के अपने LIC policy का status कैसे dekhe

  1. आपके registered फ़ोन number से LIC कस्टमर सर्विस पर कॉल करे. – 022 6827 6827
  2. ध्यान रखे की यह कॉल के लिए आपके फ़ोन में बैलेंस होना ज़रुरी है.
  3. कॉल कनेक्ट होने पर अपना LIC number दर्ज करे और आपका LIC policy status without registration देख सकते है.

इसी तरह आप कॉल कर के बिना रजिस्ट्रेशन अपने LIC policy का status पता कर पाएंगे.

ज़रुर पढ़ेLIC Premium Receipt online डाउनलोड कैसे करे

सारांश

आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से बिना रजिस्ट्रेशन किए अपने LIC policy की स्थिति पता कर सकते है. अगर आपको यह लेख में बताई गई how to check lic policy status without registration जानकारी के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या , सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.