Aadhar card update status कैसे check करें? Full guide हिंदी में

aadhar card update status

नमस्कार दोस्तों, पिछले ऑर्टिकल में हमने देखा था कि Aadhar card update कैसे करे? अगर आपने आपका Aadhar card online update किया हो और आप Aadhar update status check करना चाहते है तो आप इसे online check कर सकते है। आज के post में हम जानेंगे कि कैसे आप Aadhar card update status online कैसे check कर सकते है।

जरूर पढ़ेंAadhar card update कैसे करे? Full guide हिंदी में।

आपने अपना Aadhar card online correction करने पर आपको Aadhar Update request number (URN) मिलता है। आप अपने Aadhar card के update form को download भी कर सकते है। लेकिन अगर आपको Aadhar update status देखना है तो आपको URN number की जरूरत होती है।

Aadhar card update status कैसे check करते है? Full guide हिंदी में

नीचे दिए गए simple steps को follow करके आप Aadhar status update check कर सकते है।

1) सबसे पहले आपको Aadhar Update portal को अपने browser में ओपन करना है।

2) अब ओपन हो गए window में आपको check update status पर क्लिक करने है।

aadhar card update status

3) आपके सामने new window ओपन होगी। यहाँ पर आपको आपका Aadhar Card number और URN number दर्ज करना है। साथ मे आपको CAPTCHA code को भी enter करना है।

aadhar card update status

4) अब new screen पर आपको आपका Aadhar card update status की details दिखाई देगी।

अगर आपकी Aadhar update request approve कर दी गयी है तो आपको URN नंबर के साथ Enrollment number भी मिल जाएगा। Enrollment number से आप Updated Aadhar card online download कर सकते है।

aadhar card update status

लेकिन अगर आपकी Update Request disapprove की जाती है, तो आपको window में इसका reason लिखा हुआ दिखाई देगा। Request disapprove होने पर आप फिरसे correct document upload कर के update request भेज सकते है।

जरूर पढ़ें – आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे?How to link Aadhar Card to PAN card.

मुझे उम्मीद है कि यह guide को follow कर के आप आसानी से Aadhar card update status check कर सकेंगे। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप comment में सवाल पूछ सकते है।

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

4 Comments

  1. very Nice Article. kya hum apana adhar card number bhul jane par pata kar sakate hai

  2. It’s not my first time to visit thiѕ web site, і
    ɑm visiting thіs website dailly ɑnd get
    pleasant information from һere daily.

  3. Rotish kumar says:

    Aadhaar