Bharat gas address change कैसे करे? भारत गैस में एड्रेस कैसे बदले

bharat gas address change kaise kare

क्या आपका भारत गैस कंपनी से गैस सिलिंडर लेते है? तो यह गाइड आपके लिए है. अगर आपने रहने की जगह बदली है तो सिलिंडर घर तक आने के लिए आपको अपना एड्रेस अपडेट करना पड़ेगा. आज के यह गाइड में हम देखेंगे की भारत गैस में एड्रेस कैसे बदले? (Bharat gas address change kaise kare?). सभी जानकारी हिंदी में विस्तार में और step by step बताई गई है.

भारत गैस एड्रेस बदलने के लिए ज़रुरी दस्तावेज़. Documents required for Bharat gas address change

  1. Identity Proof – ID proof , जैसे Aadhar card, PAN card, Driving Licence आदि.
  2. Address Proof – आप जहाँ रहते है वह के पते का सबूत जैसे – Aadhar Card, Ration Card, आदि
  3. Completely Filled Form with Signatureभारत गैस पते में बदलाव का फॉर्म सही सही भरा हुआ. यह फॉर्म आपको गैस एजेंसी में मिलेगा.
  4. LPG cylinder purchase documents – गैस खरीदते समय मिले हुए सभी दस्तावेज़ की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ जोड़े.

भारत गैस एड्रेस चेंज कैसे करे पूरी जानकारी. Bharat gas address change करने का तरीका –

नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपना पता बदल सकते है –

1. सबसे पहले अपने भारत गैस एजेंसी में ज़रुरी दस्तावेज़ की कॉपी ले कर जाए.

2. Counter पर address change फॉर्म की मांग करे.

3. यह फॉर्म अब सही सही भरे. फॉर्म में पूछी गई सभी ज़रुरी चीज़े सही सही भरे.

4. फॉर्म में अपनी signature करे और फॉर्म के साथ ज़रुरी दस्तावेज़ की कॉपी जोड़ दे.

5. यह फॉर्म अब counter पर जमा करे. वहां के अधिकारी अब आपके फॉर्म की और document की जाँच करेंगे और सही होने पर आपका form approve करा लेंगे.

6. अब सिस्टम में आपका नया एड्रेस दर्ज हो जाएगा और आगे आने वाले सभी गैस सिलिंडर आपको आपके नए पते पर मिल जायेंगे.


घरेलू गैस से जुड़े अन्य काम जो आप ऑनलाइन कर सकते है

भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? bharat gas online booking in Hindi

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे? LPG Gas subsidy kaise check kare in Hindi

Bharat gas new connection के लिए online apply कैसे करे

भारत गैस / HP गैस / इंडेन गैस में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे


सारांश

आप अपना पता भारत गैस एजेंसी में जा कर बदलाव सकते है. यह गाइड की मदद से आपको यह काम करने में आसानी होगी. अगर आपको Bharat gas address change करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments

  1. Meera devi says:

    Mera passbook mein address galat hai humko address change karvana hai 128/ 35 block kidwai Nagar Kanpur Nagar

  2. Add update karne ke bad badla jama karna padta hai kya ??