बजाज फाइनेंस ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? Bajaj Finance Online Payment kaise kare?

bajaj finance online payment in hindi

Bajaj Finance यह एक फाइनेंस कंपनी है जो आपको चीज़े खरीदने ले किये loan देती है और बाद में EMI के रूप में हमें वह पैसे अदा करने होते है. बजाज फाइनेंस काफी लोकप्रिय फाइनेंस कम्पनी है जो भारत में सबसे बड़ी EMI पे loan देने वाली फाइनेंस कंपनी मानी जाती है. अगर आपका भी बजाज फाइनेंस में लोन है और इसका EMI आपको भरना है तो यह काम आप ऑनलाइन कर सकते है. आम तौर पर रेगुलर EMIबैंक खाते से अपने आप debit हो जाता है, लेकिन अगर आपका EMI लेट हो जाता है तो ही आपको ऑनलाइन जाकर इसे भरना पड़ता है. यह लेख में बजाज फाइनेंस ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? (Bajaj Finance Online Payment kaise kare) यह विस्तार में बताया गया है. सभी जानकारी हिंदी में आसान शब्दों में और step by step रूप में बतायी गयी है.

Bajaj Finance Online Payment करने के लिए ज़रुरी चीजें

  1. Loan Account Number – आपको अपना बजाज फाइनेंस Loan Account Number (LAN) पता होना जरुरी है. यह number आपको EMI करते समय दिए गए document में मिलेगा.
  2. Mobile Number registered in Bank for Card payment – अगर आप Debit card या Credit card से payment करते है तो बैंक में registered mobile number आपके पास मौजूद रखे. यह number पर आपको OTP मिलेगा.

ज़रुर पढ़े – आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाये? Income certificate online kaise banaye in Hindi

बजाज फाइनेंस ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? Bajaj Finance Online EMI Payment kaise kare?

नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण करके आप अपना Overdue Bajaj EMI ऑनलाइन अदा कर सकते है.

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर क browser में बजाज फाइनेंस की वेबसाइट को ओपन कर ले – https://www.bajajfinserv.in/

Step2: नए पेज में बजाज फाइनेंस का Homepage ओपन हो जाएगा. यहाँ से My account के आप्शन पर क्लिक करे.

Step3: ओपन हो गए Menu से PAY NOW के विकल्प पर क्लिक करे.

Step4: अब नए browser Tab में एक फॉर्म ओपन हो जायेगा. यहाँ पर अपना Loan account number दर्ज करे और दिखाया गया CAPTCHA code सही सही दर्ज करे. अब Verify button पर क्लिक करे.

enter loan account number

Step5: अगले screen पर आपको loan डिटेल्स दिखाई जाएगी. यहाँ पर आपका नाम, loan account number, Overdue EMI amount,आदि डिटेल्स बताई जाएगी.

bajaj finance EMI details

Step6: जानकारी वेरीफाई करने के बाद Proceed button पर क्लिक करे.

जरुर पढ़े – भारत गैस ऑनलाइन बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? bharat gas online booking in Hindi

Step7: अगले screen पर, आपको कितनी रकम अदा करनी है, अपना mobile number और Email ID दर्ज करे. screen को थोडा सा निचे स्क्रॉल करे और I agree लाइन के सामने tick mark करे और अंत में Pay Now बटन पर क्लिक करे.

enter emi amount, mobile number

accept term and make payment

Step8: अगले screen पर आपको पेमेंट विकल्प दिखाये जायेंगे. आप अपना Bajaj finance online payment आप Debit card, credit card, Internet banking, Paytm, UPI इन में से किसी भी विकल्प से कर सकते है.

select payment method to pay bajaj finance emi

Step9: अपना payment method चुनने के बाद अगले screen पर अपनी पेमेंट डिटेल्स ( जैसे अगर debit card विकल्प चुना है तो card number, cvv, expiry date आदि) दर्ज करे.

enter payment details to pay online baja emi

Step10: सभी डिटेल्स सही सही भरने के बाद Make Payment button पर क्लिक करे.

Step11: अपना पेमेंट पूरा हो जाने के बाद अगले screen पर आपको Bajaj EMI payment receipt मिल जाएगी.

bajaj finance online payment receipt

Step12: आप यह receipt save कर सकते है या ईमेल id पर भेज सकते है.

इसी प्रकार आप इन बारा आसान स्टेप्स में अपना EMI पेमेंट कर सकते है.

जरुर पढ़े – LIC online payment कैसे करे : सबसे आसान ३ तरीके, पूरी जानकारी हिंदी में!

सारांश

Bajaj finance online payment कैसे करे यह गाइड में हमने देखा की कैसे आप अपना overdue EMI ऑनलाइन तरीके से अदा कर सकते है. अगर आपको Bajaj Finance Online Payment kaise kare यह गाइड की जानकारी के बारे में कोई भी समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Dear Customer
    Your total amount is..1278,431 NR
    Your account has been transfer..

    Your account no is .58648xxxxx0123
    Will be transfer before 48 hours