Android rooting क्या होता है? Rooting kya hai in Hindi. Rooting के क्या फायदे है?

rooting kya hai

एंड्राइड एक काफी जानी मानी mobile operating system है. यह operating system गूगल द्वारा बने गई है जो आपको काफी सारे features दीए जाते है. अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए. यह पोस्ट में रूटिंग क्या है? (Rooting kya hai) यह विस्तार में बताया गया है. आप अपने फ़ोन को ज्यादा अच्छी तरह से इस्तेमाल कर पाएंगे और उससे नए सॉफ्टवेर वर्शन में भी अपडेट कर पाएंगे.

Rooting क्या है? Rooting kya hai? What is Rooting in Hindi

Rooting का मतलब android software में ‘superuser’ का अधिकार और अनुमति प्राप्त करना. इस विशेषाधिकारों के साथ आप custom ROM install करना, custom theme install करना, फ़ोन का performance बढ़ाना, फ़ोन का स्पीड बढ़ाना, android के कुछ hidden features को unlock करना आदि का आप बड़े ही आसानी से कर सकते हो. रूटिंग एक android को hack करने का तरीका है. apple के ios फ़ोन में इसे jail breaking कहते है.

Android rooting guide
Rooting your android device gives you the ability to bypass system restrictions

इसे rooting क्यों कहते है?

‘Root’ शब्द UNIX/Linux सिस्टम में उपयोग में लिया जाता है,जो यह दर्शाता है कि, एक ऐसा user जिसे ‘superuser’ के अधिकार प्राप्त है और जो सॉफ्टवेयर OS ( operating system) के किसी भी फाइल/प्रोग्राम को  बदल या edit कर सकता है. किसी भी कंपनी का mobile खरीदने पर मोबाइल कंपनी हमें ‘guest user’ के अधिकार देती है. इसमें user सिस्टम की फाइल access नहीं कर सकता, हांलाकि यह कंपनियाँ ऐसा जानबूझकर करते है, जिससे mobile को कोई ऐसा नुकसान न हो, जो repair करने के बहार हो (hard brick).

User को gust अधिकार देने से मोबाइल कंपनियों को service support देने में आसानी होती है और वो मोबाइल os को बढे ही आसानी से update कर सकती है.

Rooting के फायदे. Android phone root karne ke faayde

1) Custom ROM

आपने ये अक्सर लोगो को अपने मोबाइल फ़ोन में custom ROM को इनस्टॉल करते हुए देखा होगा. अब आप यह सोच रहे होंगे की ये ‘ROM’ क्या होती है, अगर simple word में समजे तो ROM एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो अपने मोबाइल को चलाता है.ROM आपके device के ‘READ ONLY MEMORY’ में स्टोर की जाती है.

आपके android phone के लिए कई तरह की Custom ROM आपको मिल जाएगी जो आपके फ़ोन के look और performance को पूरी तरह बदल सकती है. अगर आप कोई पुराना android फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हे जिसमे पुराने version की android OS चल रही है और आपकी मोबाइल कंपनी ने आपके मोबाइल को software support करना बंद कर दिया है तो आप custom ROM की मदद से नयी android version आपके मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है.

यह custom ROM’s आपको फ्री में मिलती है. अब बात ये आती है कि ये custom ROM कहा पे मिलती है? इसका एक ही जवाब है- xdadevelopers.com , एक ऐसी दुनिया जहाँ आपके फ़ोन को customize करने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है. इस वेबसाइट में आपको बस अपना मोबाइल का मॉडल नंबर सेलेक्ट करना होता है और आपको आपके मोबाइल के बारे में सभी guide उपलब्ध हो जाएंगे. हालांकि यह साइट इंग्लिश में है,इसलिए geekhindi के दर्शकों के लिए हम एक हिंदी गाइड जल्द ही लेके आएँगे.

ज़रूर पढ़े5 सबसे बेहतरीन कैमरा ऍप्स । Top 5 Camera Apps for Android

2) Custom themes

Theme एक ऐसी ग्राफ़िक layer होती है जो आपके फ़ोन में दिखाई देती है. थीम लोड करने से आप आपके फ़ोन के graphics के हर एक पैलू को ( कलर, icons, आदि) बदल सकते है.

3) Battery Backup और Phone की Speed

ऐसी कई ROM आपको मील जाएंगी जिसे आप आपके फ़ोन के performance और स्पीड को बढ़ा सकते है और battery backup को बढ़ा सकते हो. कई developer फ़ोन के Kernel( फ़ोन के सॉफ्टवेयर और hardware के बीच के communication की दुआ) को battery और speed को बढ़ने ने के लिए tweak करते है.

4) Latest version of Software

मोबाइल जब थोड़ा पुराना होता है वैसे कंपनियाँ अपना सॉफ्टवेयर सपोर्ट देना बंद कर देती है. अब ऐसे में हम जैसे user नए android version का लाभ नहीं उठा पाते है.   जैसे हमने पहले बताया की rooting करने के बाद आप अपने फ़ोन में नए version की ROM install कर सकते है और android के नए features का लाभ उठा सकते है.

5) फ़ोन के files को backup करना

फ़ोन के apps और data को आप stock android में backup नहीं कर सकते लेकिन Rooting के मदद से आप आपके मोबाइल की सभी file और data को आपके memory card में save कर सकते हो. data backup के लिए play store में कई apps उपलब्ध है लेकिन ‘Titanium Backup’ एक powerful app जिसे आपको rooting के बाद install करना ज़रुरी मना जाता है.

ज़रूर पढ़े – Internet में मौजूद 10 most useful websites जो आपके कई काम आसान कर देंगे

सारांश

हमें उम्मीद है कि आपको android rooting kya hai इस के बारे में ज़रुरी जानकारी मिल गयी है. अगली पोस्ट में आपको मोबाइल रूट कैसे करते है इसके बारे में हम जानकारी देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.