आयुष्मान भारत योजना क्या है | Ayushman Bharat Yojana kya hai in hindi

Ayushman Bharat Yojana kya hai

आयुष्मान भारत योजना / Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) – भारत सरकार द्वारा लायी गई एक नयी योजना के अंतर्गत सभी भारतीयों को अब सरकार की तरफ से अस्पताल में इलाज के लिए अनुदान दिया जाएगा. यह योजना का ऐलान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने १५ अगस्त २०१८ को किया है. यह योजना का प्रमुख उद्देश्य है ग़रीब और ज़रूरतमंद को स्वास्थ्य देखभाल के लिए इन्सुरंस देना. यह लेख में Ayushman Bharat Yojana की पूरी जानकारी विस्तार में Hindi में बताई गयी है. साथ ही Ayushman Bharat Yojana kya hai in hindi के लाभ, आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर कैसे करे, Ayushman Bharat Yojana में आपका नाम कैसे खोजे आदि सभी details बताई गयी है.

यह योजना को Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana, PMJAY, Modi Care, Modi Yojana के नाम से भी जाना जाता है.

आयुष्मान भारत योजना क्या है? Ayushman Bharat Yojana kya hai in Hindi

यह योजना का प्रमुख उद्देश्य ग़रीब और ज़रूरतमंद को स्वास्थ्य देखभाल के लिए इन्सुरंस देना है. सभी लाभार्थी भारतीय परिवारों को सालाना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा. यह योजना के अंतर्गत तक़रीबन 150000 Health Wellness Centers (स्वास्थ्य सुधार केंद्र) बनाए जायेंगे जिसमे सभी प्रार्थमिक इलाज, मेटरनिटी, मेडिसीन आदि मुफ्त में की जाएगी.

यह  योजना का ऐलान १५ अगस्त २०१८ को किया गया और २५ सितम्बर को यह योजना आधिकारिक रूप से लाँच की गयी है.

आयुष्मान भारत योजना के लाभ / Benefits of Ayushman Bharat Yojana in Hindi

आयुष्मान भारत योजना को सभी भारतीय जनता को लाभ मिल सकेगा. यह लाभ की सूची नीचे दी गई है

  1. परिवार के सभी को फायदा – सभी परिवारों को सालाना 5 लाख तक का health insurance cover दिया जायेगा.
  2. सभी भारतीयों को लाभ – 11 crore परिवार (लगभग 50 crore beneficiaries) को यह योजनाओं का लाभ मिलेगा.
  3.  परिवार सदस्य में कोई पाबंदी नहीं – Ayushman Bharat Yojana का लाभ उठाने के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या में कोई पाबंदी नहीं लगे है.
  4. आसान पात्रता निकष – सभी नागरिक जिनका नाम SECC 2011 के लिस्ट में मौजूद है वह आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र है.
  5. सभी रोग का इलाज – सभी तरहों के रोग का इलाज. अस्पताल किसी भी कारण इलाज करने के लिए मना नहीं कर सकती.
  6. Private Hospitals में भी इलाज – Government hospitals और योजना के अंतर्गत मान्यता दिए गए private hospitals में free treatment.
  7. सभी रोग का इलाज – Operation, medical, डे केयर treatment, मेडिसिन्स(औषधि, दवा),  diagnostics test आदि 1,350 medical packages बनाये गए है.
  8. सरल लाभ – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को किसी भी प्रकार का फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार की फ़ीस भरनी पड़ेगी.
  9. ऑनलाइन प्रक्रिया – PMJAY का सभी काम online तरीके से होगा.
  10. अस्पताल पैसे नहीं मांग सकती – इसी भी प्रकार से अस्पताल लाभार्थी से पैसे नहीं मांग सकती. योजना के अंतर्गत अस्पताल को आने वाला खर्च सरकार की तरफ से उन्हें दिया जायेगा.
  11. किसी भी जगह इलाज – भारत के कही पर भी आप Ayushman Bharat Yojana का लाभ उठा सकते है.

आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर –

योजना संबंधित जानकारी, शिकायत, मदद के लिए प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है.

आप यह सेंटर से किसी भी समय २४ घंटे, 24X7 help ले सकते है.

Ayushman Bharat Yojana Helpline Number – 14555 / 1800111565

आयुष्मान भारत योजना पंजीकरण कैसे करे? Ayushman Bharat Yojana registration details in Hindi?

बता दे की प्रधान मंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ उठाने के लिए किसी भी प्रकार का registration करने की जरुरत नहीं है.

SECC List 2011 में मौजूद सभी लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.

सरकार द्वारा लिस्ट में आने वाले सभी लोगों की जाँच शुरू हो गयी है और उन्हें Ayushman Bharat Yojana का letter जल्द ही मिल जायेगा.

ज़रूर पढ़े – PMEGP scheme क्या है? अपने बिसनेस के लिए 25 लाख का loan कैसे ले?

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे उठाये? How to avail Ayushman Bharat Yojana benefits in Hindi?

Ayushman Bharat Yojana kya hai in hindi यह जानने के बाद यह योजना का लाभ उठाने यह जानेंगे. इसके के लिए आपको किसी भी प्रकार की पूर्व तैयारी करने की जरुरत नहीं है.  बस आपका नाम एक बार लिस्ट में आ गया to आप भारत में कही पर भी PMJAY eligible hospital और Health Wellness Centers में अपना इलाज कर सकते है.

  1. सबसे पहले आपको किसी भी Ayushman Bharat Yojana Empanneled Hospitals या Health Wellness Center में भारती होना है.
  2. वह पर आपको अपने Ayushman Bharat Yojana Golden Card hospital में दिखाना है. Ayushman Golden Card के बारे में नीचे विस्तार में बताया गया है.
  3. अस्पताल कर्मचारी अब आपकी Ayushman Bharat Yojana Eligibility की जाँच करेंगे और आपके card में कितना balance बचा है इसकी जाँच करेंगे. यह सभी काम online तरीके से होगा जो की सॉफ्टवेयर के डेटाबेस के जरिए होगा. आप eligible (पात्र) हो या नहीं यह जानने के लिए नीचे दिया गया सेक्शन पढ़े.
  4. इसके बाद आपके documents वेरीफाई कर लिए जायेंगे और आपकी पहचान की पुष्टि की जरिए.
  5. अब आपके रोग / बीमारी की जाँच की जाएगी और आपके लिए सही Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Package का चयन करेंगे.
  6. आपका इलाज/ रोग निरसन/ दावा/औषधि आदि जो भी होगा वह आपके लिए किया जायेगा और आपसे कोई भी पैसे नही लिए जायेंगे.
  7. अगर आपसे किसी भी प्रकार से पैसों की मांग की जाए तो आप तुरंत Ayushman Bharat Yojana Helpline Number पे contact करके मदद ले सकते है.

जरुर पढ़े – Udyog Aadhar Kya hai? Udyog Aadhar registration kaise kare?

Ayushman Bharat Yojana में अपना नाम कैसे खोजें?

SECC 2011 में आने वाले सभी लोगों को /परिवारों को Ayushman Bharat Yojana का लाभ मिल सकेगा. SECC 2011 में अपना नाम है या नहीं यह खोजने के लिए PMJAY ने एक website बनायीं है जिससे आप आसानी से पण नाम खोज सकते है और details अपने फ़ोन पे SMS के जरिये पा सकते है.

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर में https://www.abnhpm.gov.in/ यह साईट को ओपन करे और main menu से AM I ELIGIBLE के option पर क्लिक करे. या फिर आप डायरेक्टली https://mera.pmjay.gov.in/search/login को ओपन करे.
  2. अब अपना Mobile number दर्ज करे और CAPTCHA code सही सही type करे.enter mobile number to check pmjay list
  3. GENERATE OTP पे क्लिक करते ही आपके फ़ोन पर 6 अंको का OTP code प्राप्त होगा जिससे आपको Enter 6 digit OTP के box में दर्ज करना है.
  4. अब  “By clicking submit, you agree to our Terms & Data Policy” के option के सामने tick करे और OTP दर्ज करे.enter otp to verify mobile number in pmjay
  5. SUBMIT बटन पर क्लिक करे और login हो जाए.
  6. लॉग इन होते ही आपके सामने 2 option box दिखाई देंगे. इसमें पहले box में आपको आपके राज्य का चयन करना है.
  7. दुरसे box में 4 option दिखाई देंगे. इनसे से आप किस भी option से अपना नाम सर्च करके Ayushman Bharat Yojana eligibility की खोज कर सकते है. या सभी विकल्पों को हम विस्तार में जानेंगे.
  8. A] Search by Name
    1. यह विकल्प में अपना Name, Father name, mother name, आदि दी गयी सभी details सही सही दर्ज करे और SEARCH button पर क्लिक करे.  आपको जो भी details पता है वो भर दे.
      ayushman bharat yojana list search by name
    2. आपके सामने अब आपका नाम शो किया जाएगा. आपकी Age, Gender और HDD No आदि दिखाया जायेगा.
      ayushman bharat yojana list in hindi
    3. इसी screen पर Family details के बटन पर क्लिक करते ही आपके परिवार के सभी सदस्य की सूची दिखाई जाएगी.
  9. B] Seach By ration card – यहाँ पर आपका Ration card number दर्ज करे और सर्च बटन दबाते ही आपका नाम और परिवार की details screen पर दिखाई जाएगी.
  10. C] Search by Mobile Number – यहाँ पर आपना mobile number दर्ज कर के अपना नाम Ayushman Bharat Yojana की लिस्ट में है या नहीं यह देख सकते है.
  11. D] Search by RSBY URN  – अगर आप Rashtriya Swasthya Bima Yojna के लाभार्थी है तो इसका URN number दर्ज कर के आसानी से आप अपना नाम PMJAY scheme में खोज सकते है.

पूरी प्रोसेस यहाँ पढ़ेअयुशमान योजना में नाम कैसे देखे?

Ayushman Golden Card

Ayushman Bharat Yojana kya hai in Hindi योजना के तहत सभी Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Eligible परिवारों को Golden Card दिया जायेगा. यह card में आपके परिवार के सदस्यों की सभी details मौजूद होंगी और इसे एक unique HDD number भी allot किया जायेगा जिससे सदस्यों की पहचान हो सकेगी. परिवार के सालाना 5 लाख के रकम की सभी details और बची हुई रकम भी अस्पताल यह Ayushman golden card से देख सकेगा.

यह Ayushman Bharat Yojana Golden Card कुछ ही दिनों में आपके घर पर post के द्वारा मिल सकेगा. अगर आपको यह card नहीं मिला to जब आप अस्पताल में जायेंगे तब आप इसे निकल सकते है. फ़िलहाल Ayushman Bharat Yojana Golden Card का वितरण शुरू नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही शुरू हो जायेगा और इसकी सभी details geekhindi के यह article में आपको मिल जाएगी.

सारांश

उम्मीद है कि आपको आयुष्मान भारत योजना क्या है (Ayushman Bharat Yojana kya hai in hindi), PMJAY में register कैसे करे, Ayushman golden card कैसे प्राप्त करे इसके बारे में पता चल गया होगा। योजना के सभी updates समय समय पर इसी पोस्ट में बताये जाएंगे.

आपके सवाल, सुझाव और कोई भी परेशानी आप नीचे कमेंट में ज़रूर बता सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. sandeep kumar says:

    om sir maine apan name sarch nhi ho rha he n hee name se or ne hee ration card se or na hee mobile no se plz halp me my mail