Aadhar VID kya hai? aadhar vid kaise nikale

Aadhar VID kya hai? aadhar vid kaise nikale 1

UIDAI ने अब Aadhar card number को सुरक्षित करने के लिए virtual ID की सुविधा शुरू की है. यह VID से आपका aadhar card number आपको किसी से शेयर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब आप VID दे कर भी अपने सभी काम कर सकेंगे. यह लेख में Aadhar VID क्या है और Aadhar VID kaise nikale यह विस्तार में बताया गया है.

Aadhar VID क्या है? Aadhar VID kya hai in Hindi

aadhar card के बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए aadhar card अथॉरिटी UIDAI ने virtual ID की संकल्पना शुरू की है. यह Virtual id १६ अंकों का एक random code होगा जी aadhar card से अलग होगा. यह Virtual ID के जरिए कोइ भी किसी भी प्रकार से आपके Aadhar card का number पता नहीं कर सकता. जिससे आपका aadhar number और aadhar data सुरक्षित रहेगा.

Aadhar VID बनाने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. Aadhar card number
  2. Aadhar card से लिंक किया गया mobile number.

अगर आप अपना आधार number भूल गए है तो नीचे दी गई पोस्ट पढ़कर अपना aadhar number फिरसे पता कर सकते है.

ज़रुर पढ़ेआधार कार्ड नंबर कैसे निकाले?

Aadhar VID कैसे निकाले? Aadhar vid kaise nikale in Hindi

Aadhar card का वर्चुअल आई डी बनवाना बहुत आसान है.

1. अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में आधार कार्ड की वेबसाइट को खोले. – https://resident.uidai.gov.in/

2. अब main menu में से My Aadhar option click करे और sub menu से Virtual ID generator पर click करे.select virtual id generator

3. अब नए स्क्रीन पर अपना आधार कार्ड नंबर सही सही दर्ज करे और CAPTCHA code दर्ज करे.enter aadhar number to generate aadhar vid

4. Send OTP बटन पर click करने के बाद आपके Aadhar linked मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा.

5. यह OTP स्क्रीन पर दर्ज करे और Generate VID आप्शन को चुने.

enter otp and select generate VID

6. Generate बटन पर click करते ही आपके फ़ोन पर SMS के जरिए आपका Aadhar VID number मिल जाएगा.

ज़रुर पढ़ेAadhaar card PDF से पासवर्ड कैसे निकाले?

इसी तरह Aadhar VID kaise nikale की यह प्रक्रिया आप आसानी से पूरी कर सकते है.

निष्कर्ष

आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से अब डिजिटल इंडिया के कई सारे काम कर सकते है. इन में से एक काम है आधार कार्ड वर्चुअल id निकलना. यह लेख में हम Aadhar vid kaise nikale इसके बारे में विस्तार में बताया है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.